Rajasthan News: पुराने आधार कार्ड वाले जरूर कर लें ये काम, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शुरू हुई मॉनिटरिंग
Rajasthan: राजस्थान में 2011 से आधार कार्ड के लिए नामांकन शुरू हुआ था. 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक इसे अपडेट नहीं करवाया है, उनके लिए बड़ी खबर है.
Rajasthan News: भारत सरकार (Indian government) में आधार कार्ड (Aadhaar Card) फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मॉनिटरिंग शुरू की गई है. राजस्थान में 2011 से आधार कार्ड के लिए नामांकन शुरू हुआ था. 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक एक बार भी इसे अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें दस्तावेज अपडेट (Aadhaar Card update) करवाने होंगे ताकि आधार सत्यापन में असुविधा ना हो. (UIDAI) ने इसके बारे में जानकारी दी है. इसलिए अब आप भी तुरंत अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें.
अधिकारी ने क्या कहा
इस बारे में यूआईडीएआई के विशेषाधिकारी विवेक कुमार का कहना है कि, यूआईडीएआई नई दिल्ली ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और इसके बाद कभी भी अपडेट नहीं करवाया है उनसे आधार दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है. गौरतलब है कि राज्य में 93 प्रतिशत जनता आधार नामांकित है. आधार धारक आधार पोर्टल पर ऑनलाइन एक्सेस करके या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करवा सकेंगे.
आधार फर्जीवाड़ा रोकने के लिए होगी मॉनिटरिंग
बता दें कि आधार कार्ड पंजीयन करीब 12 वर्ष से चल रहा है. सूत्रों के अनुसार देश भर में करीब 130 करोड़ आधार एनरोलमेंट हो चुके हैं. इसके बावजूद आधार बनना बंद नहीं हो रहे हैं. भारत सरकार ने आधार कार्ड की डुप्लीकेसी रोकने के लिए इस प्रक्रिया को शुरू किया है ताकि वास्तविक सही आधार इनरोलमेंट का आंकड़ा निकल कर सामने आए. इस प्रक्रिया से फर्जी आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पर भी रोक लगेगी. बता दें कि आधार को आनलाइन भी अपडेट कराया जा सकता है और ऑफलाइन भी. इसे अपडेट कराना जरूरी है. यूआईडीएआई ने इसे अपडेट करने का तरीका भी बताया है.