Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी आहट सुनाई देने लगी है. क्योंकि, अब सभी दल अपने-अपने दावे और वादे में लगे हैं. आज आम आदमी पार्टी (aap) ने अशोक गहलोत सरकार (CM ashok gehlot) पर हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल (naveen paliwal) ने दावा किया कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण और महिला अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.


नवीन पालीवाल उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"सीएम गहलोत के कार्यकाल में आम जन तो छोड़ो अपराधी बेखौफ होकर मंत्री, विधायकों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि हाल ही में नेता प्रतिपक्ष को भी जान से मारने की धमकी दे दी. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में अपराधियों को सरकार या कानून का बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है." उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले ही बारां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा को जमीन विवाद में गोली मार दी गई. इतना ही नहीं प्रदेश में आए दिन रेप की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.


काम होता तो क्राइम कम दिखता 


पालीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस चौकियों को थाने में प्रमोट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अपराधों पर कोई लगाम नहीं लग रही है. ऐसा लगता है यह थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं. जितनी गंभीरता मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े चार सालों में अपनी कुर्सी को बचाने में दिखाई और अब चुनावों को लेकर दिखा रहे हैं. अगर उतनी गंभीरता से प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर ध्यान देते तो राजस्थान NCRB के अनुसार अपराध में टॉप पर नहीं होता. मुखिया तो कुर्सी के मोह में वापस चुनावी यात्राओं और घोषणाओ में व्यस्त हो गए हैं. राज्य की कानून व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ रखा है."


अपराध कंट्रोल में नहीं है 


उन्होंने कहा, "प्रदेश की कानून व्यवस्था बीजेपी और कांग्रेस कभी नहीं सुधार सकती, क्योंकि जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उनको कहीं न कहीं बीजेपी और कांग्रेस का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इसलिए इन दोनों ही दलों से अपराध कंट्रोल नहीं किया जा सकता. आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार को मिटा सकती है, कानून व्यवस्था में सुधार ला सकती है, साथ ही भयमुक्त प्रदेश में शिक्षा, पानी, रोज़गार और जनता को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने का काम कर सकती है. इसलिए आगामी चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को जिताकर मौका देने जा रही है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: बीजेपी को पीएम मोदी और वसुंधरा राजे में से किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए चुनाव? सर्वे में मिला ये जवाब