Rajasthan AAP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. अब तक आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपने 86 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले तीन सूचियों में आप ने 60 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 


प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने 86 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी का कहना है आने वाले दिनों में अभी कुछ लिस्ट और आएंगे इसी बीच  कई सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया है. आज धूमधाम के साथ आज आमेर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया है. 


 






200 विधानसभा सीट पर लड़ने की तैयारी
पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल नामांकन कराने खुद विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं. पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा भी जल्द लोगों के बीच में दिखाई देने वाले हैं. 200 विधानसभा सीटों के लिए आप पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की अगली सूची जारी करेगी.


बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की नजर राजस्थान पर है. पार्टी राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) जहां भी सत्ता में आएगी वहां अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: ओम बिरला से एक बार फिर मिलने पहुंचे प्रहलाद गुंजल, मुलाकात के बाद क्या बोले पूर्व विधायक?