(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: 24 अप्रैल को दौसा जाएंगे राजस्थान आप के प्रभारी विनय मिश्रा, कार्यकर्ताओं ने की बैठक
Rajasthan Election: राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी भी अपने स्तर से जमीन तैयार कर रही है.
Rajasthan News: आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा जो द्वारिका दिल्ली से विधायक हैं, 24 तारीख को दौसा आएंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग लेंगे. इस दौरान वे राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी तैयार करेंगे जिसके चलते बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने लोकसभा स्तर की बैठक दौसा के नेहरू गार्डन में रखी. हालांकि ये सच है कि अभी तक राजस्थान में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है लेकिन वजूद बनने में कोई समय नहीं लगता.
मौजूदा समय में दिल्ली के अलावा आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के लिए मैदान तैयार किया था. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब जाकर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे. वहां की जनता भी भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों को किनारे रखकर आप को सरकार बनाने का मौका दिया. ऐसे में पंजाब की जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं.
आप अब राजस्थान में चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इन दोनों को शिकस्त देने के लिए अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की मुहिम को आगे बढ़ा रही है. आप कार्यकर्ता रघु शर्मा और रामअवतार जोरवाल का कहना है कि 24 अप्रैल को विनय मिश्रा दौसा आकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग लेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे कि राजस्थान में चुनाव किस तरह लड़ना है और किस तरह पार्टी को जीत की और आगे बढ़ाना है.
Udaipur News: चाकू की नोक पर लुटेरों ने पुलिस कॉन्सटेबल को ही लूटा, नकदी और आईडी लेकर हुए फरार