Rajasthan Politics: राजस्थान में आम आदमी पार्टी झाड़ू लगाने की तैयारी कर रही है. तैयारी का जायजा लेने कल दिल्ली से विधायक विनय मिश्रा दौसा पहुंचे. दौसा में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जुट जाने को कहा. विनय मिश्रा का कहना है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस पांच 5 साल का टेस्ट मैच खेल रही हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस, कांग्रेस के बाद बीजेपी दोनों पार्टियों ने राजस्थान को खोखला कर दिया है.


जनता बीजेपी, कांग्रेस के शासन से ऊब चुकी है-आप


जनता दोनों पार्टियों के शासन से ऊब चुकी है और अब राजस्थान में बदलाव की बयार आने वाली है. राजस्थान आप प्रभारी और दिल्ली से विधायक विनय मिश्रा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. पंजाब में मिली बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी की निगाह अब राजस्थान विधानसभा चुनाव पर टिकी है. दिल्ली के द्वारका से विधायक विजय मिश्रा को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है. 


Alwar News: रिश्वत मामले में फंसे IAS-RAS अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज, एसीबी ने आरोपियों को न्यायिक कस्टडी में भेजा


दौसा में प्रदेश प्रभारी की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक


आप प्रभारी बनाए जाने के बाद विनय मिश्रा ने राजस्थान में संवाद यात्रा शुरू कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं. मिश्रा की संवाद यात्रा का मकसद गांव गांव तक सदस्य बनाने के लिए भी होगी. आप प्रभारी होने के नाते विनय मिश्रा राजस्थान में पार्टी की जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में आप को कितना फायदा मिलेगा या वापस बीजेपी, कांग्रेस ही 5 साल का टेस्ट खेल पाएंगी, ये तो वक्त बताएगा. गौरतलब है कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 


Rajasthan में लहलहा रही है लाल भिंडी की फसल, एक किलो का दाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप