Rajasthan Elections 2023: 18 सितंबर से राजस्थान में डोर-टू-डोर जाएगी AAP, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने शुरू किया कैंपेन
Rjasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय बेहद ही करीब आ गया है, ऐसे में सभी पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. इसी करी में आम आदमी पार्टी भी डोर-टू-डोर कैम्पेन लांच कर दी है.
Rasthan Election 2023 News: आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के चुनाव में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आप (AAP) के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने प्रदेश कार्यालय से अरविंद केजरीवाल की गारंटी के डोर-टू- डोर कार्यक्रम को लॉन्च कर दिया है. विनय मिश्रा ने कहा कि आज हमारे सामने जो सियासी दल चुनाव लड़ रहे हैं वो धनवान लोगों की पार्टी है.
उनके पास पैसे समेत ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है, तो वहीं दूसरी प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी है. जबकि आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हमारे मजबूत कार्यकर्ता हैं. जो हर समय जनता के लिए और पार्टी के लिए तैयार रहते हैं. इन्हीं कार्यकर्ताओं की दम पर आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है.
7 गारंटी के लिये उतरेगी टीम
मिश्रा ने कहा कि 4 सितंबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राजस्थान को 7 गारंटियां दी थीं. अब उन 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक ले जाने की योजना बनाई है. 14 पेज की एसओपी में 7 गारंटियों को राजस्थान के घर-घर तक पहुंचाने की डिटेल दी गई है.
इसके लिए 15 सितंबर को राजस्थान में आप के सभी लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी जिला मुख्यालय और लोकसभा मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेंगे. उसके साथ ही प्रदेश से कुछ पदाधिकारियों को चिह्नित किया गया है. जो वहां जाकर एसओपी के बारे में ट्रेनिंग देंगे. 16 सितंबर को लोकसभा प्रभारी और जिला प्रभारी विधानसभा वार जाकर ट्रेनिंग देंगे.
ट्रेनिंग के बाद जमीन पर
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ट्रेनिंग के बाद 18 सितंबर से आम आदमी पार्टी इस कैंपेन को जमीन पर उतार देगी. ये कैंपेन जो लॉन्च किया गया है, इसमें हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जो गांवों में जाकर डोर-टू- डोर कैंपेन चलाएंगे, उसे मॉनिटर भी किया जाएगा. इस कैंपेन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सभी 7 सह-प्रभारियों को भी हम विधानसभाओं में लगाएंगे जो वहां रहकर कैंपेन को मॉनिटर करेंगे.
विनय ने कहा, 'हमारे कैंपेन की डेडलाइन 30 सितंबर है, जिसमें हमारे सह-प्रभारियों के साथ मैं भी मौजूद रहूंगा.' इन 15 दिनों में हमारी गारंटियां प्रदेश के घर-घर पहुंच तक पहुंच जाएंगी. इसके साथ ही प्रदेश में जनसंवाद कैंपेन भी लॉन्च करने जा रहे हैं, जो जिलों की हर विधानसभा में जनसंवाद करके अरविंद केजरीवाल के अगले कार्यक्रम में उसे अमल में लाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कल से राजस्थान में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स एसोसिएशन ने किया अनिश्चिलकालीन हड़ताल का एलान