Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील के अरौदा गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 4 दिन से सैनी माली शाक्य मौर्य और कुशवाहा जातियों का 12% आरक्षण की मांग को लेकर चक्का जैम आंदोलन जारी है. आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 4 दिनों से चक्का जाम कर रखा है. फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी द्वारा 21 अप्रैल से चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी देने के बाद जिला प्रशासन ने आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 15 नेताओं को 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बावजूद भी सैनी समाज के लोगों ने हाईवे पर चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया.


आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल और उनके साथ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग थी कि बातचीत तब होगी, जब उनके नेताओं को जेल से रिहा कर दिया जाएगा. आज आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित सभी 15 नेताओं को रिहा कर दिया गया है.
 
समिति संयोजक ने कहा- करनी चाहिए सीएम से बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर से अधिकारियों को भरतपुर भेजा गया है और मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि सरकार वार्ता को तैयार है. जिला प्रशासन के अधिकारी वार्ता कर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए जयपुर ले जाने को तैयार हैं, लेकिन जेल से रिहा होकर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और अपील की कि मुख्यमंत्री ने वार्ता का निमंत्रण दिया है. इसलिए हमको वार्ता करनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे से 500 मीटर दूर अपना आंदोलन करना चाहिए मगर इस सुझाव को आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निरस्त कर दिया और विरोध कर दिया. इसके बाद आंदोलनकारियों की कमेटी ने फैसला किया है कि आंदोलनकारियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए जयपुर जाएगा और 12% आरक्षण की मांग को रखेगा यदि सरकार सकारात्मक रुख अपनाती है तो आंदोलन को समाप्त किया जा सकेगा. 


आंदोलनकार प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच हो सकती है बातचीत
गौरतलब  है कि सैनी समाज के आंदोलन को आज चौथा दिन है मगर कोई सुलह नहीं निकल पाई है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल और राज्य सरकार के बीच जल्दी ही जयपुर में वार्ता हो सकती है. 


क्या कहा संयोजक मुरारी लाल सैनी ने
फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि 12% आरक्षण की मांग हम नवंबर 2013 से कर रहे हैं. राज्य सरकार सर्वे कराकर हमारी समाज के जनसंख्या का अनुपात देखते हुए हमें आरक्षण का लाभ दें. मुख्यमंत्री ने भी वार्ता के लिए निमंत्रण दिया है. इसलिए हम आंदोलन स्थल पर समाज के लोगो से वार्ता करने के बाद सरकार से वार्ता करेंगे.


यह भी पढ़ें: Watch: जोधपुर के JNVU में पॉलिटिकल साइंस पेपर लीक का मामला, ABVP ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी