राजस्थान एग्जिट पोल: कांग्रेस-BJP के बीच 16 फीसदी वोट शेयर का फर्क, लेकिन सीटों के आंकड़ों ने चौंकाया
Rajasthan Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चार जून को जारी होंगे. इससे पहले राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंका दिया है. राजस्थान में BJP-कांग्रेस के वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान पूरा हो गया और अब सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. कुछ ही दिन में यह फैसला हो जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार को जनता चुन कर संसद तक पहुंचाएगी. इसी बीच राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने हैरान कर दिया है.
दरअसल, एबीपी सीवोटर सर्वे के अनुसार, एनडीए को 54.5 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 38.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं. दोनों दलों के वोट शेयर के बीच केवल 16 पॉइंट का अंतर आ रहा है, लेकिन अनुमानित सीटों के आंकड़े में जमीन-आसमान का फर्क है. एक ओर एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं, बीजेपी के खाते में 21 से 23 सीटें जाती बताई गई हैं.
वोट शेयर और सीट में बीजेपी को होगा नुकसान?
आम चुनाव 2019 की तुलना में बात करें तो इस बार राजस्थान में बीजेपी को हल्का नुकसान हो सकता है. पिछली बार बीजेपी को 59 फीसदी के करीब वोट शेयर मिला था, लेकिन अब एग्जिट पोल के आंकड़ों में लगभग 54 फीसदी वोट शेयर आता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 2019 के चुनाव में 34.24% वोट मिले थे और इस बार का अनुमानित आंकड़ा 38.6 फीसदी का है.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 का मतादन दो चरणों में हुआ संपन्न
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई गई. चुनाव के पहले चरण में (19 अप्रैल को) 12 सीटें और दूसरे चरण में (26 अप्रैल को) 13 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्व मतदान संपन्न कराया गया.
एनडीए और इंडिया के ये नेता राजस्थान के चुनावी मैदान में
इस बार का इलेक्शन बेहद दिलचस्प रहा. बीजेपी की ओर से भूपेंद्र यादव, कन्हैयालाल मीना, ज्योति मिर्धा, गजेंद्र सिंह शेखावत, चंद्र प्रकाश जोशी, ओम बिरला और दुष्यंत सिंह जैसे नेता चुनावी मैदान में उतरे. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत प्रह्लाद गुंजल, वैभव गहलोत, उमेदाराम बेनीवाल, राहुल कस्वां, गोविंद राम मेघवाल, बपतिस्मा के राजकुमार रोत और रालोप के हनुमान बेनीवाल जैसे नेता खड़े हैं.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
साल 2019 के आम चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा. उस दौरान बीजेपी का साथ रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी दिया था. हालांकि, इस बार बेनीवाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी को 59.07 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं, कांग्रेस के पास 34.24 प्रतिशत वोट शेयर आया.
यह भी पढ़ें: ABP Exit Poll: राजस्थान में कांग्रेस ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन तो क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी?