Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में पुलवामा में शहीद वीरों की पत्नियों के साथ पिछले दिनों हुए पुलिसिया दुर्व्यहार का मामला अब बढ़ता जा रहा है. वीरांगनाओं को इंसाफ दिलाने जयपुर (Jaipur) के शहीद स्मारक पर चल रहे आंदोलन को अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तेज कर दिया है. इसी के तहत सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर एबीवीपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ प्रदर्शन किया.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी फूंका. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही. साथ ही राजस्थान की एबीवीपी इकाई ने इस मामले में बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं को अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. 


सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंकाब


साथ ही एबीवीपी राजस्थान इकाई ने प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा पुलवामा बलिदानयों की वीरांगनाओं के साथ हुए अन्याय के विरूद्ध जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अन्य जिला जिला केंद्रो पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर आंदोलन किया. साथ ही उन्होंने वीरांगनाओं को न्याय दिलाने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार के पुतले भी जलाए.


नहीं मिल रहा न्याय 


इस मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया राजस्थान वीरों की भूमि रही है. यहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि रहा है. आखिर जिस प्रकार राजस्थान सरकार के इशारे पर राजस्थान पुलिस ने एक न्याय मांगती वीरांगना पर लाठीचार्ज किया. उससे दुर्व्यवहार किया. यह बहुत ही निंदनीय घटना है. सोमवार को सभी संभाग केंद्रों पर हमने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर वीरांगना को न्याय नहीं मिला तो पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं प्रांत मंत्री शोर्य जैमन ने कहा कि महिलाओं के साथ हुआ अपमान इस सरकार के लिए शर्म की बात है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प विद्यार्थी परिषद लेती है.


माफी की हुई मांग 


इतना ही नहीं जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी फूंका और जमकर नारेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत से वीरांगनाओं  के अपमान के लिए माफी मांगने की भी मांग की है.


Rajasthan Weather Today: कहीं हुई बारिश तो कहीं गिरे ओले, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट