Rajasthan News: राजस्थान में रिश्वतखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. एसीबी की सख्ती के बावजूद राजस्थान में रिश्वतखोरी थम नहीं रही है. ताजा मामला भिवाड़ी (अलवर) में सेंट्रल जीएसटी कार्यालय का है. एसीबी की टीम ने सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के दो कर्मचारियों को रंगे हाथ सोमवार को धर दबोचा. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि फर्म के खिलाफ जीएसटी चोरी की कार्रवाई नहीं करने और फरियादी को दिये नोटिस का निस्तारण करने की एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी. फरियादी ने बताया था कि डेढ़ लाख नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है. जांच में फरियादी की शिकायत सही पायी गयी. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. आज 10 हजार रुपये भारतीय प्रचलित मुद्रा और 1 लाख 30 हजार रुपये डमी करंसी के साथ फरियादी को भेजा गया.


एसीबी के शिकंजे में जीएसटी निरीक्षक और सहायक कर्मचारी


मौके पर घात लगाये बैठी एसीबी की टीम ने सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक और सहायक कर्मचारी को फरियादी से 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरप्तार कर लिया. डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि निरीक्षक देवेन्द्र गुर्जर और संविदा पर तैनात सहायक कर्मचारी भावसिंह सेन्ट्रल जीएसटी (संभाग-डी भिवाड़ी) कार्यालय में तैनात है. दोनों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की कार्रवाई से सेन्ट्रल जीएसटी कार्यालय में हड़ंकप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


भरतपुर पुलिस का अपराध पर कड़ा प्रहार, 1309 जगहों पर दबिश देकर 681 आरोपियों को दबोचा