Rajasthan News: IAS अफसरों को जेल भेजने वाले आईपीएस दिनेश एमएन को पुलिस पदक मिला है. पुलिस पदक का सम्मान मिलने पर एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के माता पिता की आंखों में आंसू छलक आए. राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ( Rajasthan DGP ML Lather) ने बुधवार को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 39 आईपीएस समेत 95 अधिकारियों और कार्मिकों को डीजीपी डिस्क, प्रशस्ति रोल, पुलिस पदक उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान कर सम्मानित किया. पुलिस मुख्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ.
IAS अफसरों को जेल भेजने वाले IPS को मिला पुलिस पदक
पुलिस पदक का सम्मान एसीबी एडीजी दिनेश एमएन को भी मिला. बेटे को पदक प्राप्त करता देख माता पिता गौरम्मा और नारायण स्वामी वी भावुक हो गए. दिनेश एमएन के पिता नारायण स्वामी वी कर्नाटक से रिटायर्ड तहसीलदार हैं. माता पिता की आंखों में भी खुशी की चमक आ गई. दिनेश मुनागना हल्ली नारायण स्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से विशिष्ट पहचान, निडरता और निष्पक्षता के लिए चुना गया था. उन्होंने एसीबी राजस्थान में रहते हुए अवैध खनन घोटाले एवं एनएचएम रिश्वत प्रकरण में दो आईएएस समेत अन्य की गिरफ्तारी की थी. इसके अलावा तीन आरएएस, दो भारतीय इंजीनियरिंग सेवा, एनएचएम के मुख्य अभियंता समेत कई लोक सेवकों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए.
दिनेश एमएन की छवि निडर पुलिस अधिकारी के रूप में है
आईजी एसओजी के रूप में उन्होंने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह मुठभेड़ के समय सक्रियता निभाई. पुलिस से लूटी गई दो एके-47 बरामद कर गिरोह के लगभग 100 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 150 करोड़ रुपये की सम्पत्ति भी जब्त की. दिनेश एमएन ने पिनकॉन समूह में करीब 800 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा किया. 27 साल की सेवा के दौरान दिनेश एमएन ने कई डकैतों और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राज्य के लोगों में भी दिनेश एमएन की छवि एक निष्पक्ष और निडर पुलिस अधिकारी के रूप में है.