Rajasthan News: राजस्थान के घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत (Gopal Kesawat) को ACB ने आज जयपुर में ट्रैप किया है. एसीबी ( ACB) ने 7.5 लाख रुपए गोपाल केसावत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की इस कार्रवाई से राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने गोपाल केसावत की राहुल गांधी के साथ की फोटो को शेयर किया है. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने सरकार से सवाल किया है. गोपाल केसावत पिछले दिनों चर्चा में रहे हैं. 


बीजेपी ने किया ट्वीट 
बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है कि देखिए घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत,जिन्हें RAS भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार से लिप्त है.


उप नेता प्रतिपक्ष ने किया ट्वीट 
उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, "वाह मुख्यमंत्री जी, अब तो स्वीकार कर लीजिए कि युवाओं के करियर और भविष्य की हत्या आपकी सरकार ने ही की है. आपकी सरकार में पूर्व घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन रहे गोपाल केसावत लाखों रुपये की रिश्वत लेकर RAS अफसर बनाते हैं. यह तो असलियत सामने आ गई इसलिए पता लग गया, बाकी आपकी सरकार के पाप की गहराई कितनी है, यह प्रदेश का हर युवा जानता है." इस ट्वीट के सियासत गर्मा गई है. 


ऐसे हुई गिरफ्तारी
ASP बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कार्रवाई सीकर यूनिट ने की है. हम तो मदद के लिए गए थे. वहां पर किसी ने शिकायत की थी कि आरपीएससी में भर्ती के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. अनिल और ब्रह्मप्रकाश ने 18.50 लाख रूपये लिए और उसके बाद रविंद्र नाम के तीसरे व्यक्ति ने 7.5 लाख रुपए गोपाल केसावत को दिए. उसी समय रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें 500 और 2000 रूपये की नोटें हैं. कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कांग्रेस पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को पीसीसी चीफ की हिदायत, कहा- 'बिना समय गंवाए अपने-अपने...'