Rajasthan News: सरपंच जमीन के पट्टे के लिए मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ 2.40 लाख रुपये लेते हुए दबोचा
Chittorgarh Sarpanch: एसीबी टीम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए चित्तौड़गढ़ के एक कथित रिश्वतखोर सरपंच को गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपी के अन्य ठिकानों की तलाश भी ले रही है.
![Rajasthan News: सरपंच जमीन के पट्टे के लिए मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ 2.40 लाख रुपये लेते हुए दबोचा Rajasthan ACB arrested Sarpanch Red handed for allegedly Taking Bribe in Chittorgarh Rajasthan News: सरपंच जमीन के पट्टे के लिए मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथ 2.40 लाख रुपये लेते हुए दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/d1eace91528b7b9f356fea57f100d9c51699494970465743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार (1 दिसंबर) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक सरपंच को 2.40 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के अनुसार सरपंच यह रिश्वत भूखंड का पट्टा जारी करने के लिए ले रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बयान के अनुसार परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके कब्जाशुदा भूखंड का पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग करते हुए सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू लगातार परेशान कर रहा है.
एसीबी के मुताबिक, आरोपी संजय सुखवाल उर्फ संजू ग्राम पंचायत जाड़ाना का सरपंच है. पीड़ित व्यक्ति ने एसीबी को बताया कि आरोपी सरपंच कब्जेशुदा जमीन के लिए तीन लाख 40 हजार रुपये की कथित रिश्वत मांगते हुए लगातार परेशान कर रहा है. एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार (1 दिसंबर) को कार्रवाई की. इसमें आरोपी सरपंच संजय सुखवाल उर्फ संजू को परिवादी से दो लाख 40 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बयान के अनुसार आरोपी सरपंच शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में ले चुका था. सरपंच द्वारा हाल में जारी किये गये अन्य पट्टों के संबंध में भी एसीबी द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ के एएसपी कैलाश सांदू ने बताया कि जिले के राशमी तहसील के जाड़ाना पंचायत का सरपंच को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. परिवादी की शिकायत के बाद मामले के सत्यापन कर आरोपी के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की गई. सरपंच पीड़ित से एक लाख रुपये रिश्वत पहले ही वसूल चुका था, जबिक बाकी बचे 2 लाख 40 हजार रुपये की रकम आज वसूलने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि आरोपी के जरिये पहले ली गई रिश्वत की राशि वसूलने की कोशिश की जा रही है. आरोपी सरपंच के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)