Rajasthan News: अलवर जिले के शाहजहांपुर नेशनल हाईवे संख्या 48 पर ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा वाहनों से की जा अवैध वसूली मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगो को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 11 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली की रकम बरामद की गई. इस कार्यवाही को एसीबी की कोटा, बूंदी व अलवर जिले की टीमो ने अंजाम दिया. सबसे बड़ी और चौकाने वाली बात ये है इस दौरान मात्र 29 हजार की रसीदे काटी गयी थी और अवैध वसूली दस लाख से ज्यादा की पकड़ी गई.



इस कार्रवाई में परिवहन विभाग के इंस्पक्टर रविन्द्र भाटी और दो दलाल रविन्द्र सिंह, लीलाराम सहित परिवहन विभाग के सविंदा पर तैनात गार्ड कैलाश, विक्रम, गजेंद्र, लोकेश सहित कुल सात लोगो को गिरफ्तार किया है.



ACB ने की बड़ी कार्रवाई
अलवर जिले के शाहजहां पुर नेशनल हाईवे पर स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग पर सुबह करीब 4 बजे एसीबी की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया, यह कार्यवाई एसीबी के कोटा एएसपी चन्द्रशील ठाकुर और अलवर एएसपी विजय सिंह के नेतृत्व में की गई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर रविन्द्र भाटी व एक दलाल सहित सुरक्षा गार्ड व अन्य सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियो सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


एसीबी की टीम ने शाहजहांपुर हाईवे पर परिवहन विभाग के केबिन से अवैध वसूली की दो लाख छह हजार  की रकम दलाल रविन्द्र  से बरामद की, इसके साथ ही दलाल रविन्द्र के घर से भी आठ लाख 85 हजार रु बरामद हुए. वहीं मौके पर मौजूद सविंदकर्मी गार्डों से 84 हजार रु बरामद हुए.


संभवत प्रदेश में इस तरह की यह सबसे बड़ी कार्रवाई अवैध वसूली की होगी. एसीबी को हाईवे पर मिल रही अवैध वसूली की शिकायतों के बाद टीम ने कई दिनों तक रेकी की, कई बार वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. फिर आज सुबह करीब चार बजे टीम ने जब कार्यवाही की तो आरोपी वसूली के रुपयों को इधर उधर फेंक कर भागने के प्रयास करने लगे लेकिन पहले से मौजूद टीम ने घेरा बंदी कर उन्हें हिरासत मे लेकर कर पूछताछ शुरू की. एसीबी की कोटा ,बूंदी व अलवर की टीमो ने मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया. आरोपियों के घरों में अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: देश का ऐसा मंदिर, जहां विराजते हैं मूंछों वाले भगवान राम और लक्ष्मण, जानें इसके बारे में


Rajasthan News: आगामी त्योहारों को लेकर बूंदी में धारा 144 लागू, एक महीने तक प्रभावी रहेंगे प्रतिबंध