ACB का IAS राजेंद्र विजय को लेकर बड़ा खुलासा, मिले 13 प्लॉट के दस्तावेज और सोना-चांदी, बैंक लॉकर की जांच बाकी
ACB Raid: राजस्थान कोटा संभाग के आयुक्त राजेंद्र विजय के कई ठिकानों पर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई के बाद कहा कि रेड के दौरान अकूत संपत्ति के दस्तावेज और बैंक लॉकर के बारे में सूचना मिली है.
IAS Rajendra Vijay ACB Raid: राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार (2 अक्टूबर) को राजेंद्र विजय के कई ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान संभागीय आयुक्त के पास से 13 वाणिज्यिक और आवासीय भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को 2.22 लाख रुपये नकद, 335 ग्राम सोने के आभूषण, 11.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण और तीन चार पहिया वाहन के अलावा जीवन बीमा पॉलिसी के दस्तावेज, 16 बैंक खाते और एक बैंक लॉकर भी मिला है. अधिकारियों के अनुसार संभागीय आयुक्त के लॉकर की तलाशी अभी बाकी है.
STORY | ACB raids IAS officer in Rajasthan in disproportionate assets case
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
READ: https://t.co/BZAtNr8T5L
VIDEO: pic.twitter.com/L7XPwNSByD
IAS से छह से ज्यादा देर तक पूछताछ
एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकारों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी अधिकारियों ने कोट के संभागीय आयुक्त से सर्किट हाउस के वीआईपी रूम में छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की.
आज बैंक लॉकर खंगाल सकती है एसीबी
एसीबी की टीम गुरुवार को आईएएस राजेंद्र विजय के बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को खंगाल सकती है. राजेंद्र विजय के 16 अलग-अलग बैंक अकाउंट में लाखों रुपये जमा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि एसीबी बैंक लॉकर की तलाशी के बाद कई और अहम चीजों का खुलासा कर सकती है.
गोपनीय शिकायत के आधार पर कार्रवाई
एसीबी के अफसरों ने बताया है कि आईएएस के खिलाफ यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है. एसीबी को शिकायत मिली थी कि राजेंद्र विजय और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार के माध्यम से वैध आय से कहीं अधिक चल-अचल संपत्तियां अर्जित की है. इसके बाद एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा ने गुप्त रूप से इसकी पुष्टि की. अब एसीबी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पछाड़ा, जानें सोशल मीडिया पर कितने हैं फॉलोअर्स?