Jaipur Corruption News: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आए दिन एसीबी द्वारा भृष्टाचारियो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है. जिसके तहत अफसर से लेकर चपरासी तक पकड़े जा रहे हैं. पिछले करीब साढ़े तीन साल में एसीबी ने करीब 13 सौ सरकारी कर्मचारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अनेको आईएएस, आईपीएस से लेकर आरएएस तक भी शामिल है. अब जेलों में सरकारी विभागों के अधिकारी से लेकर कर्मचारी सब मौजूद हैं. कलेक्टर से लेकर क्लर्क और आईपीएस से लेकर कांस्टेबल तक को एसीबी ने जेल भिजवाया है.

एसीबी की कार्रवाई में बंद है दो सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी
प्रदेश में एसीबी की हुई कार्रवाई अभी भी दो सौ से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी जेल में बंद हैं. हालांकि 40 माह में एसीबी ने 13 सौ लोगों को जेल पहुंचाया है. जिसमे करीब एक हजार से ज्यादा जमानत पर बाहर हैं. एसीबी का शिकंजा बड़ी मछलियों पर भी रहा है. इसमे अखिल भारतीय सेवा से जुड़े सात आईएएस, दो आईपीएस  सहित चार आरएएस तक एसीबी ने जेल भिजवाया है.


Rajasthan: महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की तलाश में पुलिस पहुंची थी जयपुर, फरार मिलने पर नोटिस किया चस्पा

रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़े गए अलवर के पूर्व कलेक्टर
हाल ही में 23 अप्रैल 2022 को अलवर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अलवर पूर्व कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया और एक आरएएस अशोक सांखला सहित एक दलाल नितिन को पांच लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था. जो अभी भी सलाखों के पीछे है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Weekly Weather Forecast: क्या राजस्थान में आग उगलती गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- इस हफ्ते के मौसम का पूरा हाल