Rajasthan News: भरतपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Bharatpur Anti Corruption Bureau) ने अवैध वसूली पर बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने जयपुर जाते समय देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को पकड़ लिया. शुक्रवार को लुधावई टोल प्लाजा पर अचानक जांच की कार्यवाही से हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम ने सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल के बैग की जांच की. जांच में बैग से तीन लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए.


राशि के संबंध में पूछताछ करने पर सहायक आयुक्त स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना पर जांच की कार्यवाही की गयी. रिपोर्ट थी कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल अधीनस्थ कार्यालयों से अवैध वसूली की भारी धनराशि लेकर भरतपुर से जयपुर आ रहे हैं. जांच की कार्यवाही से पहले सूचना का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में सूचना सही पायी गयी.


अब सहायक आयुक्त को ACB ने दबोचा


एसीबी की टीम की सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार खंडेलवाल के पीछे लगा दिया गया. जयपुर जाते समय लुधावई टोल प्लाजा पर घात में लगी एसीबी की टीम ने कृष्ण कुमार खंडेलवाल को दबोच लिया. कृष्ण कुमार खंडेलवाल के पास बैग था. बैग की तलाशी लेने पर तीन लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए. संदिग्ध रकम के सिलसिले में सहायक आयुक्त से पूछताछ की गयी. पूछताछ में कृष्ण कुमार खंडेलवाल भारी धनराशि का ब्यौरा नहीं दे सके.


लाखों की रकम का नहीं मिला हिसाब


संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर राशि को एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया. महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ समेत अन्य कार्यवाही जारी है. बता दें कि राजस्थान में एसीबी की कार्रवाई रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार जारी है. ताजा मामला सरकारी अधिकारी की अवैध वसूली का है. ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: सुजानगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, कोतवाली के ASI को रंगे हाथ किया गिरफ्तार