Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के गोपालगढ़ (Gopalgarh) क्षेत्र में कोटा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)  की टीम ने कार्यवाई करते हुए गोपालगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच भगवान सिंह (Bhagwan Singh) पुत्र रामजीलाल को गिरफ्तार किया है और उससे 7 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. आरोपी सरपंच ने परिवादी मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) से भूमि का पट्टा जारी करने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगी थी, जिसकी शिकायत परिवादी ने कोटा ग्रामीण एसीबी को दी. 


 शिकायत ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा
शिकायत मिलने पर एसीबी ने एक्शन लिया और सरपंच को पहली किश्त के रूप में परिवादी से 35 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसीबी के अधिकारियों के साथ सरपंच के करीबियों ने धक्का-मुक्की की. धक्का मुक्की के दौरान सरपंच ने रिश्वत की राशि के सारे रुपए अपनी जेब से निकालकर बाहर फेंक दिए, हालांकि एसीबी 7 हजार रुपए बरामद करने में कामयाब रही.


क्या कहना है एसीबी का
एसीबी कोटा ग्रामीण इकाई के सीओ विजय सिंह ने बताया की परिवादी महेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी की मेरी दुकानों की जमीन की रजिस्ट्री और पट्टा जारी करने के एवज में सरपंच भगवान सिंह द्वारा रिश्वत की राशि की मांग की गई है, जिसका सत्यापन 8 तारीख को कराया गया था जिसमें सरपंच द्वारा 60 हजार रुपये रिश्वत की राशि की मांग की गई. योजना के अनुसार जैसे ही परिवादी रिश्वत की पहली किश्त सरपंच को देने पहुंचा एसीबी ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. 


सरपंच के परिजनों ने डाली काम में बाधा
सीओ ने बताया कि आरोपी सरपंच के परिजनों द्वारा एसीबी की टीम के साथ धक्का मुक्की की गई और उसी दौरान सरपंच ने अपनी जेब से रुपये निकाल कर फेंक दिए. हालांकि एसीबी 7 हजार रुपए बरामद करने में कामयाब रही. विजय सिंह ने आगे कहा कि आरोपी सरपंच के परिजनों द्वारा राजकार्य में बाधा डालकर आरोपी सरपंच को छुड़ाने का प्रयास किया गया.  


यह भी पढ़ें:


'विदेशी टीशर्ट पहन कर भारत जोड़ने निकले...' राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला


Jhunjhunu News: झुंझुनूं में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बना रहे योजना