Rajasthan ACB Raid: करोड़पति निकला वित्त निगम का प्रबंधक, छापेमारी में मिली 6.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति
Rajasthan ACB Raid: राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक के 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी में 6.50 करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक की संपत्ति का एसीबी ने पर्दाफाश किया है.
![Rajasthan ACB Raid: करोड़पति निकला वित्त निगम का प्रबंधक, छापेमारी में मिली 6.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति rajasthan acb raid rs more then 6 crore found from the manager of rajasthan finance corporation Rajasthan ACB Raid: करोड़पति निकला वित्त निगम का प्रबंधक, छापेमारी में मिली 6.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/b4d10ca2babac6d6d96ec3b8a698a278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan ACB Raid Finance Corporation Manager: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक (Finance Corporation Manager) के 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी में 6.50 करोड़ रुपये मूल्य की आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का पर्दाफाश किया है. ब्यूरों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार ब्यूरो के दलों ने जयपुर जिले के किशनगढ़ में कार्यरत वित्त निगम के प्रबंधक आरोपी कैलाश चंद बुनकर (Kailash Chand Bunkar) के 3 ठिकानों से उनकी आय से 758 प्रतिशत अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा किया है.
कर रखा था निवेश
राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक कैलाश चंद बुनकर ने लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी आय से ज्ञात स्रोत से अधिक अर्जित की. बयान के अनुसार आरोपी ने गैर कानूनी आय को राज्य के विभिन्न भागों में आवासीय, व्यवसायिक और उद्योगों के साथ-साथ कृषि भूमि में निवेश कर रखा था.
जारी है तलाशी
ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रबंधक के यहां से 70 आवासीय/व्यवसायिक/औद्योगिक/फैक्ट्री/व्यवसायिक धर्मकांटे का संचालन/ भूखंडों के दस्तावेज, लगभग 15 बैंक खातों, 64 लाख रुपये की 30 एफडीआर, एलआईसी पॉलिसी आदि के दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के जयपुर के मुरलीपुरा में पत्नी के नाम से संचालित ज्वेलरी शोरूम से 670 ग्राम सोना, 6.5 किलो चांदी पांच लाख से अधिक की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और 12 लाख से अधिक के कीमती महिला वस्त्र परिधान बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के 2 बैंक लॉकर की तलाशी जारी है.
ये भी पढ़ें:
CM Ashok Gehlot ने की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, बोले- चुनाव में होती रहती है हार-जीत
Holi 2022: राजस्थान के Bharatpur में 3 दिवसीय ब्रज होली महोत्सव शुरू, लोगों में दिखा गजब का उत्साह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)