अलवर में एक्सईएन के घर से मिले 55 लाख कैश और जेवरात, एसीबी की टीम ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार
Rajasthan Fraud: मामले में देर रात तक चली एसीबी की तलाशी में आरोपी के घर से 55 लाख की नकदी, जेवरात और 2 प्लॉट के कागजात मिल चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Rajasthan Crime: राजस्थान के अलवर में एक जलदाय विभाग के एक्सईएन घर से एसीबी को 55 लाख रुपये कैश मिले हैं. पहले तो कुछ नोटों की जानकारी मिली थी लेकिन बाद में मशीन मंगाकर नोटों को गिना गया. सोमवार शाम को एसीबी की टीम ने पीएचईडी के एक्सईएन को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को जयपुर एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अलवर में एक एक्सईएन के घर मिले 55 लाख रुपए कैश, जेवरात और जमीन के कागज मिले गिरफ्तार किया था. देर रात तक चली एसीबी की तलाशी में आरोपी के घर से 55 लाख की नकदी, जेवरात और 2 प्लॉट के कागजात मिल चुके हैं.
अलवर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के घर नोट मशीन से गिनी गई. कुल 55 लाख रुपए कैश मिले हैं. pic.twitter.com/uO9uUqkmmD
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 18, 2024
ऐसे हुई कार्रवाई
एसीबी जयपुर के एएसपी बलराम मीणा के बताया कि पीएचडी एनसीआर खंड प्रथम अलवर के हसन खां कार्यालय के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के खिलाफ जयपुर निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने जलदाय विभाग की ओर से मालाखेड़ा क्षेत्र के तीन गांवों में कराए गए बिलों के बकाया एक करोड़ 25 लाख रु पास कराने की एवज में ढाई लाख रु की रिश्वत की मांग की जा रही है.
जिसका सत्यापन कराया गया उसमें यह भी पाया गया कि आरोपी परिवादी से एक लाख रु की रिश्वत पहले ले चुका था और अभी डेढ़ लाख रु की मांग की जा रही है. इस पर एसीबी ने सोमवार शाम को परिवादी को डेढ़ लाख रु की राशि के साथ उसके बताए स्थान पर भेज इस कार्यवाही को अंजाम दिया.
यह है पूरी कहानी
एसीबी टीम ने आरोपी के घर की जब तलाशी ली तो उसके घर ने नोटो की गड्डियां इतनी मिली की गिनने के लिए एसीबी को मशीन मंगानी पड़ी. इस तलाशी में 55लाख रु नकद ,सोने चांदी के आभूषण, दो प्लॉट के कागजात मिले है. आरोपी की पत्नी भी जलदाय विभाग अलवर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एनसीआर कार्यालय में एईएन पद पर कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘...पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं'