Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में बुधवार को एक डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था. उसके साथ उसके परिजन भी थे.
सिंह के अनुसार, गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया. हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई.
जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस में स्थानांतरित जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सुनील एंबुलेंस का चालक था. इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
वहीं बीते 17 नवंबर को राजस्थान के सांचौर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. दरअसल सांचौर के नेशनल हाईवे 168-A पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक गुजरात से राजस्थान के सांचौर की तरफ आ रहा था. वहीं बाइक पर सवार तीन युवक राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे थे, इस दौरान नेशनल हाईवे पर सरहद पलादर के पास तेज गति से ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई.
घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हुई जबकि एक अन्य गंभीर घायल को मौके पर पहुंची पुलिस ने सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के इन जिलों में 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच लिया फैसला