Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, नायब तहसीलदार समेत तीन सरकारी कर्मचारियों की दर्दनाक मौत
Car Truck Accident in Dausa: दौसा में नेशनल हाईवे- 11AE पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, नायब तहसीलदार समेत तीन सरकारी कर्मचारियों की दर्दनाक मौत Rajasthan Accident Car Truck Collision in Dausa Death of 3 government employees including Tehsildar ANN Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, नायब तहसीलदार समेत तीन सरकारी कर्मचारियों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/e7823013b08bb1ad3c0a6327abe93ae31722869674811651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में आज सोमवार (5 जुलाई) को दोपहर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, लालसोट पुलिस थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 11AE पर शिवसिंहपुरा गांव के पास राजस्व अधिकारी और कर्मचारी अपने निजी वाहन से शासकीय काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी. कार से टकराने के बाद डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया.
तहसीलदार समेत तीन की मौत
इस दौरान कार में सवार लालसोट के व्यासों नोहरा निवासी नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा (55), दौसा निवासी गिरदावर दिनेश शर्मा (40), दौसा के सुंदरपुर मंडावरी निवासी दिनेश शर्मा (42) की मौत हो गई. इस हादसे में पटवारी प्रदीप शर्मा (38), गिरदावर मुकलेश मीणा और पटवारी अभिषेक शर्मा घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर दौसा देवेंद्र कुमार लालसोट अस्पताल पहुंचे. जिला कलेक्टर ने घायलों का अस्पता में स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली. डॉक्टरों ने सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
जमीन की पैमाइश करने जा रहे थे अधिकारी
लालसोट के उप जिला कलेक्टर नरेंद्र मीणा ने बताया कि सभी राजस्व अधिकारी और कर्मचारी लालसोट के निर्झरणा कस्बे के राजपुरा गांव में रास्ते के विवाद को सुलझाने के लिए जमीन की पैमाइश करने जा रहे थे. उसी समय यह हादसा हो गया है.
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
लालसोट थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नेशनल हाइवे पर कार और डंपर की टक्कर हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और वहां पर भीड़ जमा हो गई.
तीन घायल जयपुर रेफर
आनन फानन में पुलिस ने सभी घायलों को लाटसोट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में ले लिया और डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जानवरों को भगाने का देसी जुगाड़ कैल्शियम कार्बाइड गन, छीन रही किसानों की आंखों की रोशनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)