जोधपुर में हिट एंड रन का मामला, हाई स्पीड SUV ने टोल नाके के कर्मचारी को हवा में उछाला
Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. डांगियावास टोल नाके पर सोमवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक कर्मचारी को जोरदार टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया.
Jodhpur Hit and Run Case: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इस बीच सोमवार (21 अक्तूबर) को डांगियावास पुलिस थाना क्षेत्र हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टोल नाके के कर्मचारी को जोरदार टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया.
एसयूवी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद दूसरे टोलकर्मी गाड़ी का नंबर तक नहीं देख पाए. वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के बाद डांगियावास पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, सुखबीर सिंह और घायल उसके ताऊ का लड़का दीपक (25 वर्ष) दोनों पिछले तीन महीने से डांगियावास टोल नाके पर काम करते हैं.
कार चालक फरार
इस बीच बीते सोमवार की रात दोनों टोल नाके पर ड्यूटी दे रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार SUV टोल के बैरिकेड को तोड़ती हुई आई और उसके भाई को चपेट में ले लिया. उन्होंने कहा कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी घटना के कुछ ही सेकंड बाद वह टोल नाके से काफी दूर जा चुकी थी. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से पता चला है कि कार का नंबर RJ22CA7215 है.
CCTV वीडियो आया सामने
सीसीटीवी वीडियो में तेज रफ्तार ब्लैक कलर की SUV ने टोल नाके के बेरिकेट और मौजूद टोल कर्मचारी को इतनी जोरदार टक्कर कि वह हवा में उछल गया. सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टक्कर लगने के बाद घायल दीपक अपने आप को संभाल ही नहीं पा रहा था. हालांकि, अभी दीपक का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.