Rajasthan Accident: भरतपुर के रुदावल इलाके में दर्दनाक घटना घटी है. खेत के गड्ढे में नहाने समय युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक दोस्तों के साथ नहाने गया था. मृतक की पहचान 18 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रुदावल के गांव नगला धौरैया में करनपुरा रोड पर खेत है. खेत में गड्ढे की गहराई करीब 8 फीट है. गांव के कुछ युवक खेत पर नहाने के लिए गए हुए थे. नहाते समय राधेश्याम गड्ढे के गहरे पानी में डूबने लगा.


राधेश्याम के दोस्तों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की तलाश शुरू की. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव गड्ढे में मिला. ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम 12वीं क्लास का छात्र था. दोपहर 12 बजे नहाने के दौरान हादसा हुआ है. रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सूचना मिली थी की नगला धौरैया गांव के खेत पर चारा लेने गया युवक गहरे पानी में डूब गया है.


खेत पर नहाने गया था युवक, नहाते समय हादसे का हुआ शिकार


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों  की मदद से युवक को तलाश किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पानी से शव को बाहर निकाला गया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अब बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए खेत पर गया था. खेत में गहरा गड्ढा होने की वजह से युवक को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका. नहाते समय पानी में डूबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण माता पिता को सांत्वना दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


जयपुर किडनैपिंग केस में ट्विस्ट, प्यार के लिए छोड़ी नौकरी, अपने ही बच्चे को करना पड़ा अगवा