(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिजली के तार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बीकानेर में सड़क हादसे में तीन की गई जान
Rajasthan Accident: जैसलमेर में एक दंपति और उनकी बेटी रात में खुले में चारपाई पर सो रहे थे तभी तीनों बिजली की तार की चपेट में आ गए, वहीं बीकानेर जिले में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई.
Rajasthan Accident News:: राजस्थान के दो जिलों में शनिवार को अलग-अलग हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें येक नाबालिग और एक शिशु भी शामिल है. पहली घटना जैसलमेर जिले की है.
जैसलमेर जिले में करंट लगने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसे में परिवार का मुखिया बुरी तरह झुलस गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसा जैसलमेर के भैरवा गांव में हुआ है. हादसे की वजह से गांव में शोक की लहर छा गई है
खेत में रात में चारपाई पर सो रहा था परिवार
एक दंपति और उनकी बेटी अपने खेत में रात में खुले में चारपाई पर सो रहे थे तभी ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर अचानक ही उनके ऊपर गिर गया. उसने बताया कि इससे तीनों करंट की चपेट में आ गए. हादसे में शोभा (27) और गुड़िया (5) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुकेश (30) झुलस गया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बीकानेर में सड़क हादसे में शिशु सहित तीन की मौत
वही दूसरी घटना राजस्थान के बीकानेर जिले की है. बीकानेर में शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों और एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नौरंगदेसर के पास यह हादसा एक कार और जीप की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ. पुलिस के अनुसार कार सवार लोग एक शोकसभा से लौट रहे थे, सभी वे हादसे के शिकार हो गए. हादसे में मनोज सोनी, कल्याण सोनी और आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई. घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं हैं. हादसे के शिकार ये लोग बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा को भी मिला ये पद