Rajasthan: 8 महीने की गर्भवती समेत चार लोगों पर चढ़ा दी SUV, सभी की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार
Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें सड़क से गुजर रहे राहगीरों पर आकर कार पलट गई.
![Rajasthan: 8 महीने की गर्भवती समेत चार लोगों पर चढ़ा दी SUV, सभी की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार Rajasthan Accident nagaur four members of family including pregnant woman died in Degana Nagaur Rajasthan: 8 महीने की गर्भवती समेत चार लोगों पर चढ़ा दी SUV, सभी की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/0ef469f4134c5e5d3d20aff9aebf3cce1710073587911490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इन सभी पर एक तेज रफ्तार एसयूवी पलट गई. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. स्थानीय पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
राजस्थान के नागौर जिले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर पलट कर वहां खड़े लोगों पर गिर गई जिससे आठ माह की गर्भवती महिला सहित परिवार के चार लोगो की मौत हो गई. घटना के संबंध में थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान आठ माह की गर्भवती महिला सुमन (24), उसके पति छोटूराम (25), बेटा रोहित (दो) और उनकी देवरानी रेखा (24) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि हादसा डेगाना थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब बच्छवास रोड पर जाटों की ढाणी इलाके में बाइक खड़ी कर सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार मोड़ पर पलट गई और लुढ़क कर वहां खड़े लोगों पर आ गिरी.
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में फरार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)