Jodhpur Barmer Highway Accident: जोधपुर बाड़मेर हाईवे पर बस-जीप में जबरदस्त भिड़ंत होने से एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे एम्स ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में मरने वाले सभी की उम्र 60 से 70 साल के बीच की है.


यह सभी लोग अपने परिचित डॉक्टर के रिटायरमेंट के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. यह हादसा जोधपुर के बोरानाडा इलाके में शनिवार (जुलाई) शाम को करीब 4:00 बजे हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पुलिस ने आम लोगों की सहायता से सभी को अस्पताल पहुंचाया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे की जानकारी मिलते ही ट्वीट करते हुए लिखा "बोरानाडा क्षेत्र में जोधपुर- बाड़मेर रोड पर बस व जीप में टक्कर होने का समाचार विचलित करने वाला है. दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं. ईश्वर इस मुश्किल समय में परिवार को धैर्य रखने की शक्ति दें."

सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची
जोधपुर पुलिस कमिश्नर वेस्ट के एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि शाम 4:00 बजे कंट्रोल रूम को जोधपुर बाड़मेर हाईवे के बोरानाडा पर क्षेत्र में जीप और बस की भिड़ंत की सूचना मिली थी. भांडु में प्राइवेट बस से जीप टकरा गई है. सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया. जिससे तुरंत उपचार मिल सके.

जीप और बस में जबरदस्त भिड़ंत हुई
एडीएम राजेंद्र डांगा ने बताया कि जीप और बस में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी. जीप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि चार घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया. डॉक्टरों ने अस्पताल में जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल का उपचार जारी है. भूराराम को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका पूरा परिवार मेडिकल कारोबार से जुड़ा हुआ है.

हादसे में इन लोगों की हो गई मौत
जोधपुर बाड़मेर हाईवे पर हुए हादसे में दयाराम पुत्र लक्ष्मण (65) वर्ष नवरा राम पुत्र भीकाराम (70) वर्षीय जलाराम पुत्र टीकाराम (65) वर्षीय त्रिलोकाराम पुत्र गणेशाराम (68) वर्ष की मौत हो गई है. यह सभी लोग बोरानाडा थाना इलाके के सिलावट गांव के रहने वाले बताए गए थे. सभी लोग एक ही परिवार के थे. नवला राम और जलाराम सगे भाई हैं. जबकि त्रिलोकाराम उनके चचेरे भाई थे.



विधायक ने परिवार को बंधाई ढांढस


घर पर परिवार वाले इंतजार कर रहे थे कि सूचना मिली कि दुर्घटना हो गई है. परिवार के सभी लोग दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे. जैसे जैसे पता चला कि इस दर्दनाक हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई है. हॉस्पिटल के बाहर फूट-फूट कर रोने लगे. दुर्घटना के बाद सभी को हॉस्पिटल लाया गया. सभी लोग हॉस्पिटल में जुट गए कुछ ही पलों में क्षेत्र के विधायक महेंद्र विश्नोई पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही पूर्व विधायक जोगाराम पटेल जी हॉस्पिटल पहुंचे उन्होंने गंभीर घायल भूराराम की स्थिति के बारे में जानकारी ली. विधायक महेंद्र ने परिवार जनों को ढांढस बंधाई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: करोड़ों में है भैंसा भीम की कीमत, सलमान खान सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां लगा चुकी हैं बोली