Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में घने कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है. घने कोहरे के कारण जिले के सेवर थाना क्षेत्र में बुधवार (27 दिसंबर) एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और टेंपो की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक 14 साल का लड़का घायल हो गया. घटना के बाद ड्राइवर रोडवेज बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.
घायल लड़के आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरो पर घायलों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
लो विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा
भरतपुर में घना कोहरा पड़ रहा है. सुबह के वक्त विजिबिलिटी इतनी कम थी कि 20 मीटर की दूरी से भी कुछ नजर नहीं आ रहा था. बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह 9 बजे भरतपुर से सेवर जा रहे एक ऑटो और रोडवेज बस की लो विजिबिलिटी के कारण भीषण टक्कर हो गई. ये घटना सेवर थाना क्षेत्र में स्थित चामड़ माता मंदिर के पास घटी. ऑटो और बस की भीषण टक्कर में करन (14) निवासी विजय नगर कॉलोनी, महिला राम मूर्ति (54) निवासी इंद्रा नगर कॉलोनी और महाराज सिंह (30) निवासी हैलक गंभीर रुप से घायल हो गए .
अस्पताल में दो की मौत
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सेवर थाने को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां व्यक्ति और महिला की मौत हो गई. बस और ऑटो के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया है .वहीं रोडवेज बस को ड्राइवर लेकर चला गया है. पुलिस ने बस का पता लगा लिया है. बस भरतपुर डिपो की बताई जा रही है.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया है कि हम घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. जिसके बाद हम घायल महिला को निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी रास्ते में मौत हो गई. वही मृतक महाराज सिंह के परिजनों ने भी बताया है कि महाराज सिंह को इलाज के लिए ऊपर वार्ड में ले जाया गया था. महाराज सिंह के पैर पर प्लास्टर चढ़ाकर उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों को फॉर्म भरने के लिए लगा दिया गया. दर्द की वजह से घायल महाराज सिंह परेशान थे. परिजनों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.
पुलिस ने क्या कहा?
सेवर थाने के हैड कांस्टेबल रूपसिंह ने बताया कि थान में सुबह 9 बजे सूचना मिली थी चामड़ माता के मंदिर के पास एक्सीडेंट हुआ है. सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे. घटना में तीन लोग घायल हुए थे. सभी को 108 एम्बुलेंस से जिला आरबीएम अस्पताल में ले जाया गया. उसमें से एक महिला राम मूर्ति और महाराज सिंह की मौत हो गई है. बस के ड्राइवर का पता लगा लिया गया है. हादसा कोहरे के कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें: