Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रोडी से भरा एक ट्रोला (भारी वाहन) अनियंत्रित होकर पुलिस जीप पर पलट गया. इस भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दबकर मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी दुख जाहिर किया है.
नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज दल ने बताया कि हादसा रामपुरा घाटी के पास उस समय हुआ, जब हनुमान मंदिर के दर्शन कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की जीप पर रोडी से भरा अनियंत्रित ट्रोला पलट गया.
एसपी अनुज दल ने घटना को लेकर आगे बताया कि हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल पुलिसकर्मी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हैड कांस्टेबल शीशराम, चालक भंवरलाल और कांस्टेबल महिपाल के रूप में हुई है, जो पाटन थाने में तैनात थे.
वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. घटना को लेकर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "नीमकाथाना के पाटन थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में राजस्थान पुलिस के तीन बहादुर पुलिसकर्मियों भंवर सिंह, महिपाल सिंह और शीशराम के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
सीएम भजनलाल के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी इस सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की जान जाने पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पाटन, नीमकाथाना में हुए भीषण सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस के तीन जवानों, भंवर सिंह, महिपाल सिंह और शीशराम के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं."
ये भी पढ़ें
Watch: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के नफरती बोल, 'बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'