Dholpur News: बीएड की परीक्षा देने जा रहें छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों की मौत
पुलिस के मुताबिक आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सड़क के किनारे बात करने रुके थें तब ही तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने छात्रों को टक्कर मार दी.
Dholpur Road Accident: गुरुवार को तीन छात्रों को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से तीनो की मौत हो गई. दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं तीसरे की इलाज के वक्त मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. तीनो छात्र बीएड की परीक्षा देने बाइक से जा रहे थे. पुलिस ने इस घटना की जानकारी पुलिस दी. सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र जा रहे थे तब ही उनके साथ यह दुर्घटना हुई.
अस्पताल में इलाज के दौरान तीसरे छात्र की मृत्यु
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही तीनों छात्र अपनी मोटरसाइकिल से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचते वे सड़क किनारे रुक गए थे. वे वहां खड़े होकर बात कर रहें थें. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहीं ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान तीसरे छात्र की मृत्यु हो गई. पुलिस के मुताबिक आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सड़क के किनारे बात करने रुके 20 वर्षीय पवन , 22 वर्षीय संदीप की ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं 23 वर्षीय दीपेंद्र कि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना का कारण जानने के लिए आगे की जांच
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से हुआ है. उन्होंने बताया कि तीनो छात्रों का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद ही की जाएगी. दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस घटना का कारण जानने के लिए आगे की जांच कर रहीं है.
यह भी पढ़ेंः