Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले में बदमाश बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. यहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बदमाश आए दिन पुलिस पर भी हमला करने से नही चूक रहे हैं. ताजा मामला भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गांव भौसिंगा गांव का है, जहां गिरफ्तार करने आई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया.


जयपुर पुलिस ने दी दबिश
दरअसल भौसिंगा निवासी संजय के खिलाफ जयपुर के करणी विहार थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. शनिवार को जयपुर पुलिस को सूचना मिली थी की पॉक्सो का फरार आरोपी संजय अपने गांव भौसिंगा में छुपा हुआ है. जिसके बाद करणी विहार थाना पुलिस देर शाम नदबई पहुंची. जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी. हालांकि दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया था. इसके बाद नदबई थाने के पुलिसकर्मी ने जब आरोपी संजय को पकड़ा तो आरोपी ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया और फरार गया.


घायल पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचे आईजी 
पुलिस पर हमला करने की घटना की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह खुद पुलिस जाब्ता लेकर नदबई इलाके पहुंचे. देर रात तक पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी है लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग सका है. इसके अलावा कई थानों की पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया है. आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा भी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी के हाल-चाल पूछे. बता दें कि पुलिसकर्मी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.


आरोपी की तलाश जारी 
उप जिला पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि जयपुर के करणी विहार थाना की पुलिस टीम नदबई इलाके में पॉक्सो के आरोपी संजय को पकड़ने के लिए आई थी. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी हरगोपाल को चाकू मारकर घायल कर भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Dungarpur News: स्कूल के बाबू ने 15 दिन में किया करोड़ों का घपला, इस एक चूक से हुआ पर्दाफाश


Jodhpur News: अब कहीं से भी लगा सकेंगे रेलवे टेंडर में बोली, जोधपुर में ई-ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू