Rajasthan News: दुबई में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, चार साल बाद आरोपी भरतपुर से गिरफ्तार
Bharatpur News: दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस चार साल बाद भरतपुर से गिरफ्तार किया है.
राजस्थान के भरतपुर के पुराने एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मुलजिम को 4 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जिसने एक युवक से दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये हड़प लिए थे. यह आरोपी 4 वर्ष से फरार चल रहा था. मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके का है जहां चिकसाना थाना इलाके के गांव नोह बछामदी निवासी राहुल से उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के रहने वाले फौरन नामक ठग ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये हड़प लिए थे.
आरोपी ने दुबई में नौकरी लगाने का दिया था झांसा
जब पीड़ित युवक राहुल की दुबई में नौकरी भी नहीं लगी और उसके रुपए भी ठग ले गए जिसके बाद पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में आरोपी के खिलाफ 2 नवंबर 2018 में शिकायत दर्ज कराई थी. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
मामले में क्या कहना है पुलिस का ?
मामले में मथुरागेट थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि साल 2018 में राहुल नाम के व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया था कि दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ 8. 5 लाख रूपये की ठगी की गई है. जिसमें 5 लाख रुपये की ठगी अकाउंट के जरिये की गई है. उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए आगे बताया कि मामले में इतने दिन से मुलजिम की तलाश चल रही थी. कुछ दिन पहले एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया था. कल ब्रजमोहन नाम के मुलजिम को गिरफ्तार किया है जिसे रिमाण्ड पर लेकर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में मिलावटखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 348 किलो मिर्च पाउडर जब्त