राजस्थान में मिलावटखोरों के विरुद्ध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत जोधपुर में मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. 348 किलो मिर्च पाउडर जब्त कर उसको नष्ठ किया गया. आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीमों द्वारा नियमित रूप से मिलावटखोरी के खिलाफ "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत खाद्य सामग्री की शुद्धता को लेकर विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम जिले भर में मिलावटी के संदेह वाले खाद्य पदार्थों की सीज एवं नमूने लेकर आवश्यक कार्रवाई नियमित रूप से कर रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार को जिले के ओसियां खंड के मतोडा थाने की सूचना के आधार पर मिलावट खोरी के संदेह से खाद्य सामग्री परिवहन करते हुए एक पिकअप से 348 किलो मिर्च पाउडर जब्त किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल द्वारा मिलावटी मिर्ची पाउडर परिवहन करते हुए हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी ओमप्रकाश बंजारा की पिकअप से मतोडा थाने में मिलावटी के संदेह से मिर्च पाउडर सैंपल लिए गए.
साथ ही प्रथम दृष्टया मिलावट होने के संदेह के आधार पर 348 किलो मिर्ची पाउडर को नष्ट करने की कार्यवाही की गई. उन्होंने बताया कि उक्त मिर्च पाउडर गांवों में जाकर विक्रय किया जाना था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लगेंगे कैंप, जानें- प्रक्रिया