Chittorgarh News: सरकारी ऑफिस में देर से पहुंचने वाले कर्मचारी हो जाएं सावधान! लेट होने पर होगी ये कार्रवाई
लोगों ने यहां के अफसरों की शिकायत की थी जिस पर प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग की टीम ने चित्तौड़गढ़ में पहुंच कर हाजिरी रजिस्टर चेक किए.
Chittorgarh News: सालों से हम सुनते आए हैं दफ्तरों में लेटलतीफी होती है. कोई भी काम समय पर नहीं होता है. यहां तक कि अफसर भी समय पर नहीं आते हैं, लेकिन अब ऐसा करने वालों पर गाज गिरना शुरू हो गई है. इसका उदाहरण चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में देखने को मिला है. यहां प्रशासनिक सुधार आयोग (Administrative Reform Commission) की टीम ने जब अल सुबह पहुंचकर विभागों को देखा तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई. 100 से ज्यादा अफसर ऑफिस से गायब मिले.
दरअसल लोगों ने यहां के अफसरों की शिकायत की थी जिस पर प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग की टीम ने चित्तौड़गढ़ में पहुंच कर हाजिरी रजिस्टर चेक किए. सुबह 9.40 बजे से दस बजे तक पांच टीमों ने दो दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इतने अधिकारी गायब मिले
टीम सुबह 9.40 बजे से दस बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर सहित शहर में तमाम सरकारी आफिसों में पहुंची और वहां औचक निरीक्षण कर वहां रखे रजिस्टर को प्राप्त कर लिए. इसके बाद ये टीम कलेक्ट्रेट पहुंच गई और सवा दस बजे से समिति कक्ष में एकत्रित किए गए विभिन्न विभागों के रजिस्टरों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करने का कार्य शुरू किया.
जिला मुख्यालय पर स्थित आफिसों का 55 अटेंडेंस रजिस्टर मौके पर ही जब्त कर लिए गए. दो घंटे की जांच के बाद ये बात सामने आई कि उक्त कार्यालयों के कुल 143 राजपत्रित में से 18 और 413 अराजपत्रित में से 93 कार्मिक अनुस्थित मिले. शासन उप सचिव कल्ला ने बताया कि प्रतिशत की दृष्टि से 12.58 राजपत्रित अधिकारी व 22.51 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले. अनपुस्थित कार्मिकों के विरुद्व नियमानुसाार कार्रवाई कर रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी. इधर कार्मिक कहते रहे कि सर हम समय पर पहुंच गए थे लेकिन हस्ताक्षर नहीं कर पाए थे.
प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग के शासन उप सचिव कल्लाराम मीणा ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा संपर्क पोटर्ल पर दर्ज परिवाद, शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किए निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से करेगी, ताकि विभिन्न विभागों द्वारा शिकायत के संबंध में की गई कार्रवाई, क्रियान्वति की गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके. विभिन्न विभागों में लंबित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व विविध लंबित प्रकरणों आदि का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा.
एबसेंट का हॉफ डे और सीएल दर्ज होगी
यह रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी. उपयुक्त कारण बताने पर हाफ डे या सीएल दर्ज की जाएगी. सरकारी कार्यालयों का समय सुबह साढ़े नौ से शाम छह बजे तक है. इस समय उपस्थिति शत प्रतिशत रहे. ये ही निर्देश हैं. लोगों के कार्य लंबित नहीं रहे ये भी जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें