Dausa Water Crisis: जल संकट के बीच एडिश्नल चीफ इंजीनियर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Water Crisis: दौसा में कई दशकों से पेयजल की समस्या बनी हुई है और दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. जल संकट के बीच आज अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक की.
Rajasthan Water Crisis: पूरे राजस्थान में पानी की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ पानी की गंभीर समस्या देखी जा रही है. लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. दौसा में कई दशकों से पेयजल की समस्या बनी हुई है और दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. जल संकट के बीच आज अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण श्रीवास्तव ने जलदाय विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में निर्माणाधीन हैंड पंप, जल जीवन मिशन योजना और कंसल्टेंसी प्लान के तहत हो रहे निर्माण की समीक्षा की.
दौसा में जल संकट के बीच समीक्षा बैठक
उन्होंने अधिकारियों से समझने की कोशिश की कि टैंकरों से जल आपूर्ति कैसे हो रही है. लोगों को हो रही दिक्कतें दूर करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? पानी टैंकरों से सप्लाई की व्यवस्था कैसी है? समीक्षा बैठक में हैंडपंप निर्माण के दौरान बरती जा रही ढिलाई को श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सुगमता से पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने दिए निर्देश
समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद श्रीवास्तव ने पेयजल परिवहन के लिए जलदाय विभाग की तरफ से चलाए जा रहे टैंकरों पर लगे जीपीएस सिस्टम को समझा. अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने शहर के वार्ड नंबर 55 में पहुंचकर पेयजल परिवहन का फीडबैक भी लिया. इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश, एक्स ई एन राम लखन मीणा, ए ई एन हनुमान मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.