REET Paper Leak मामले में बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी, जानें- किसने कहा हो चुकी है कई लोगों की पहचान
Rajasthan News: रीट भर्ती मामले में जांच तेज गति से आगे बढ़ रही है. एडीजी अशोक राठौड़ (Ashok Rathod) ने कहा कि इस मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट भर्ती मामले को लेकर एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ (Ashok Rathod) ने कहा कि इस मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. जिन-जिन अभ्यर्थियों और सहयोगियों के पास पेपर पहुंचा था उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. सभी आरोपियों तक हमारी टीम पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने ये बात डीसीपी पश्चिम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
डीसीपी पश्चिम कार्यालय का किया निरीक्षण
एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने डीसीपी पश्चिम कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीसीपी ने नया पदभार ग्रहण किया है, उनका काम अच्छा है और आने वाले समय में और भी कई सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी. वहीं, रीट भर्ती को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में अशोक राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक होने का स्थान विशेष केन्द्र बिन्दु नहीं है.
हो चुकी है पहचान
अशोक राठौड़ ने कहा कि, जिन परीक्षार्थियों तक ये पेपर पहुंचा और इसे पहुंचाने में जिन लोगों ने भूमिका निभाई उनकी पहचान हो चुकी है, इन सभी को पकड़ा जाएगा, टीम जगह-जगह दबिश दे रही है. आरोपी को 25 सितंबर को सुबह पेपर मिल गया था. इसे बारे में पूरी टीम बड़ी शिद्दत के साथ जुटी हुई है. एसओजी के रडार से कोई भी अपराधी और उनका सहयोगी बच नहीं पाएगा.
रीट परीक्षा रद्द करने की हुई घोषणा
बता दें कि, रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और ये भी जानकारी दी कि लेवल टू की शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. सरकार अब जल्द घोषणा करेगी कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: