Rajasthan News: राजस्थान की पुलिस में सिंघम कहे जाने वाले IPS दिनेश एमएन ने राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर कार्यक्रम में अपनी उन बातों को बता दिया जो किसी को नहीं पता थी. एमएन इस समय राजस्थान में ADG क्राइम हैं. राजस्थान पुलिस में इनकी बातें चर्चा में रहती है, लेकिन कल जब उन्होंने अपने कॉलेज के पुराने दिनों को याद कर छात्रों को जिंदगी का नया सबक दे दिया.
एडीजी एमएन ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बताया कि पढ़ाई के दिनों में मेरे में कोई टैंलेंट नहीं था. न तो सिंगिंग और न ही डांसिंग आती थी. उन्होंने कहा कि मैं पीछे खड़ा होकर हूटिंग करने में टैलेंटेड था. उन्होंने कहा कि जैसा यहां पर घूमर हो रहा है वैसे ही कर्नाटक में चैत्रा होता है. सबकुछ एक जैसा होता है. एमएन के यह कहने पर छात्र खूब हूटिंग करने लगे.
कॉलेज के दिन किए याद
दिनेश एमएन ने कहा कि कॉलेज के दिनों को जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त माना जाता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बिताए खट्ठे-मीठे दिन सबको याद रहते हैं. जब भी यार-दोस्तों से मिलना होता है तो उन पलों को याद कर होठों पर मुस्कान तैर जाती है. प्यार-मोहब्बत के दिन, लड़कपन के दिन, परीक्षा के दौरान तनाव के दिन, सपने बुनने के दिन और न जाने क्या-क्या. कॉलेज से निकलने के बाद कोई अपने जीवन में सफल होता है तो कोई सामान्य जिंदगी बिताता है. इसके बावजूद उन दिनों की यादें जेहन से मिटती नहीं हैं.
कुछ ऐसा ही हुआ जब राजस्थान के ADG और सीनियर आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18वें घूमर फेस्टिवल में हिस्सा लेने छात्रों के बीच पहुंचे.
दिनेश एमएन ने छात्रों से मजाकिया अंदाज में कहा, "हमारे समय में डिजिटल सेवाएं नहीं थीं. हमलोग लड़कियों को ई-मेल नहीं भेजते थे. सीधे जाकर बात करते थे. रिजेक्शन पर थप्पड़ खाकर वापस आ जाते थे. आप लोग व्हाट्सएप मैसेज भेज देते हैं. लड़की अगर गुस्सा हुई तो व्हाट्सएप पर ही ब्लॉक कर देगी या फिर आप ब्लॉक कर दो, लेकिन हमारे टाइम में जो भी करना होता था सीधे जाकर करना होता था. उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती थी."
'हम झुकेगा नहीं...डटे रहना है'
अपने भाषण के अंतिम में दिनेश एमएन ने कहा कि पुष्पा फ़िल्म फ़िल्म आपने देखी। उसका एक डॉयलाग याद रखना। जब जिंदगी मुक्का मारे तो झुकना नहीं...बोल देना हम झुकेगा नहीं?
ये भी पढ़ें
Barmer News: पुलिस को चकमा देकर दो महिलाएं थाने की दीवार फांद हुईं फरार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित