Rajasthan ACB Arrested Administrator of Cooperative Society: राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने एक ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक को 15,000 रुपये की कथित रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बयान के अनुसार, ग्राम सेवा सहकारी समिति-बर के व्यवस्थापक शकुर खां (Shakur Khan) को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया गया है.


किया जा रहा था परेशान 
शिकायत करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसके कृषि-ऋण खाते में जमा राशि को दोबारा उसे देने और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के एवज में आरोपी शकुर खां कुल ॠण राशि का 10 प्रतिशत यानी 15,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था और उसे परेशान कर रहा था. एसीबी ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी शकुर खां को गिरफ्तार कर लिया. 


एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप 
एसीबी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. एसीबी अब व्यवस्थापक शकुर खां की कुंडली खंगाल रही है. एसीबी को कई शिकायतें भी मिली हैं, अन्य किसी किसान से भी कमीशन लिया है या नहीं इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. जानकारी के अनुसार, व्यवस्थापक शकुर खां का डेढ़ वर्ष बाद रिटायरमेंट है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: गाय के शरीर पर जहर लगाकर करते थे तेंदुए का शिकार, वन विभाग ने शिकारियों को दबोचा, जानें- पूरा मामला


Rajasthan Coronavirus: जयपुर में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, सामने आए 4 हजार से ज्यादा नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा