Admission in Rajasthan Government Colleges: राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेजों में इस वर्ष की बीए पार्ट फर्स्ट की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. 27 जून से प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी- कॉलेजो में ऑनलाइन यूजी कक्षाओं के आवेदन भरे जाएंगे. इस बार आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड जरुरी होगा. बगैर आधार कार्ड के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे. आधार कार्ड की सभी जानकारी अंक तालिका से मैच होना जरूरी होगी.
वहीं एग्जाम फॉर्म भरने से लेकर एग्जाम फीस जमा करवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. 27 जून को शुरू होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नौ जुलाई तक जारी रहेगी. 20 जुलाई को भरे हुए आवेदनों की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी. बता दें कि राजस्थान के 370 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन शुरू होंगे. जिसकी अंतिम तिथि 9 जुलाई 2022 को होगी. आवेदन भरने से पूर्व विद्यार्थियों को दस्तावेज के रूप में रंगीन पासपोर्ट फोटो, काले बाल पेन से सादे पेपर पर हस्ताक्षर, कक्षा 10 की अंक तालिका, कक्षा 12 की अंक तालिका, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एसएसओ आईडी बनी हुई होनी चाहिए, बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व जनआधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि दसवीं की अंक तालिका के अनुसार होना चाहिए. यह दस्तावेज पूरे होने के साथ ही इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा.
यह जारी किया कॉलेज शिक्षा ने कार्यक्रम
राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक डॉ के एन सिराधना ने प्रदेश के सभी राज्य के महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 27 जून, आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई, महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 11 जुलाई, अंतिम वरीयता सूची वह प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 13 जुलाई, अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र का शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, प्रवेश विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 19 जुलाई, प्रवेश विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विशेष आवंटन 19 जुलाई, महाविद्यालय में ऑनलाइन - ऑफलाइन कट ऑफ 20 जुलाई को होगा.
ये भी पढ़ें