Jodhpur Himalayan Water Supply: जोधपुर (Jodhpur) मे पिछले 65 दिनों से पेयजल की समस्या (Water Problem) से जूझ रहे शहर वासियों को अब राहत मिलती हुई नजर आ रही है. राजीव गांधी लिफ्ट नहर (Rajiv Gandhi Lift Canal) के जरिए हिमालय (Himalaya) का पानी मंगलवार देर रात कायलाना में पहुंच गया. पानी की आवक शुरू होने के साथ ही जलदाय विभाग (Water Supply Department) के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. जोधपुर पानी पहुंचने तक यहां के जलाशयों में महज 3 दिन का पानी बचा था. फिलहाल जोधपुर के लोगों को 3 दिन में एक बार पानी से ही काम चलाना पड़ेगा. 


मुश्किलों के दौर से निकले बाहर
पीएचइडी विभाग के एससी जगदीश चंद्र शर्मा (Jagdish Chandra Sharma) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि 60 दिन का क्लोजर 5 दिन और बढ़ने से शहर वासियों की प्यास बुझाने को लेकर एक चुनौती खड़ी हो गई थी. लेकिन, एडमिनिस्ट्रेशन सही गाइडलाइन के चलते उस मुश्किलों के दौर से बाहर निकल चुका है. पानी जोधपुर पहुंच गया है, अब हमारे सामने 2 तरह की चुनौती है एक तो स्टोरेज कैपेसिटी और दसरी लोगों को पानी की सप्लाई देना.


हालात बिगड़ने से पहले जोधपुर पहुंचा पानी 
जोधपुर के कायलाना और तखतसागर में 159 एमसीएफटी पानी बचा था. इसमें से 125 से 140 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज का माना जाता है. ऐसे में सिर्फ 2 से 3 दिन तक जलापूर्ति करने के लायक पानी ही दोनों जलाशयों में बचा था. हालात बिगड़ने से पहले लिफ्ट नहर का पानी जोधपुर पहुंच गया.




अधिकारियों ने जताई खुशी 
करीब 65 दिन की नहरबंदी के बाद राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से रात करीब 1:15 बजे पानी कायलाना पहुंचा. इससे पहले पीएचईडी के अधिकारियों ने इंद्रोका में नहर का पानी पहुंचने पर खुशी जताई और अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह चारण ने पूजा की. विभाग के कर्मचारियों ने यहां पुष्प वर्षा की. गत 21 मार्च को पंजाब में इंदिरा गांधी मुख्य नहर की मरम्मत के लिए 60 दिन का क्लोजर लिया गया था, लेकिन पंजाब के सरहिंद फीडर पर नहर क्षतिग्रस्त होने से इसकी अवधि 65 दिन की हो गई और ये पानी 28 मई की बजाय 31 मई की देर रात को जोधपुर पहुंचा.


तैयार होगी आगे की रणनीति
हालांकि, इस पानी के जोधपुर पहुंचने के बाद भी कायलाना और तखतसागर के जलस्तर को बढ़ाने के लिए आगामी एक सप्ताह तक पानी को लेकर दिक्कतें आएंगी. 2 और 3 जून को भी शहर में शटडाउन लिया जाएगा. इसके बाद प्रशासन की तकफ से पीएचईडी अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर में शटडाउन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: तानों से तंग आकर बेटे ने बेरहमी से किया मां का कत्ल, पकड़े जाने पर पुलिस से बोला 'मैं पापी हूं'


RBSE 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक