Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल की है और आज भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. इस बीच बीजेपी पूरे प्रदेश में खुशियां मना रही है, लेकिन वागड़ में बीजेपी में घमसान मचा हुआ है. वागड़ में हारने के बाद बीजेपी के पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी पर कांग्रेस के साथ मिलकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को हराने का आरोप लगा रहे हैं.
राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में जिस आदिवासी क्षेत्र को साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान तक ने सभाएं की उस वागड़ के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की 9 सीटों पर बीजेपी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली. यहां तक की बांसवाड़ा जिले में पांच सीटों में से चार कांग्रेस और सिर्फ एक पर बीजेपी जीत हासिल कर पाई है. इसी हार को लेकर दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने समीक्षा बैठक की. इसी बैठक का एक वीडियो अब सोशल मीडिय वायरल हो रहा है.
धनसिंह रावत ने लगाया ये आरोप
दरअसल दो दिन पहले बांसवाड़ा बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में बांसवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे धनसिंह रावत ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण देते हुए अपनी ही पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता धनसिंह को हराने के लिए कांग्रेस के साथ मिल गए, उनसे पैसे लिए और बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए कहा. धनसिंह रावत ने यहां तक कहा कि गद्दारों को गद्दारी की सजा मिलनी चाहिए.
जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?
बांसवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने बताया कि समीक्षा बैठक थी, जिस दौरान धनसिंह रावत ने कहा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया, जिससे बीजेपी की हार हुई. उन्होंने पार्टी नेताओं पर कोई आरोप नहीं लगाया. चुनाव के बाद पार्टी की समीक्षा बैठक आम बात है.
बांसवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने बताया कि समीक्षा बैठक थी, जिस दौरान धनसिंह रावत ने कहा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया, जिससे बीजेपी की हार हुई. उन्होंने पार्टी नेताओं पर कोई आरोप नहीं लगाया. चुनाव के बाद पार्टी की समीक्षा बैठक आम बात है.