Bhilwara: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा टोंक जिले (Bhilwara Tonk) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद बनास नदी (Banas River) में फेंक कर चलता बनी. नदी में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. नवजात को देखकर मौके पर मौजूद लोग उसकी मां को कोसते नजर आए.
नदी में नवजात मिलने का ये पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा टोंक जिले की सीमा पर स्थित जहाजपुर क्षेत्र के धुवला ग्राम के पास की है, जहां बनास नदी में एक अज्ञात महिला ने 24 से 48 घंटे पहले जन्मे नवजात को नदी में फेंकर चली गई. नवजात के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.
ग्रामीणों को नदी में तैरता मिला नवजात का शव
जहाजपुर उपखंड के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के धुवाला गांव के पास से बह रही बनास नदी में, एक नवजात बच्ची का शव ग्रामीणों को पानी में तैरता मिला. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हनुमान नगर थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचकर हनुमान नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, देवली हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची पैदा होने के बाद भ्रूण को नदी में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी है.
पुलिस ने क्या कहा?
हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांडिया ने बताया की जहाजपुर क्षेत्र के धुवाला ग्राम से गुजर रही बनास नदी में ग्रामीणों को सुबह में एक नवजात का शव पानी में तैरते हुए मिला. फोन से इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाल कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया गया. प्रथम दृष्टया देखने से नवजात का जन्म 24 से 48 घंटे पहले का लग रहा है, जो एक बच्ची है. पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कल भरतपुर दौरे पर रहेंगे बीजेपी राष्ट्रीय जेपी नड्डा, जनसभा में आने के लिए घर- घर दिये जा रहे पीले चावल