Rajasthan Latest News: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में खेत में काम करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह खबर सुनकर उसकी पत्नी और बेटे की भी सदमे से जान चली गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बडलियास थाने के प्रभारी (एसएचओ) सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि पूर्व उप सरपंच सत्यनारायण सोनी (53) की खेत में काम करने के दौरान तबीयत खराब होने से शनिवार को मौत हो गई थी.


सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि उसकी मौत की खबर मिलने पर उसकी पत्नी ममता (50) और बेटे आशुतोष सोनी (19) की तबियत खराब हो गई. उन्होंने बताया कि  दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह दोनों की मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि ममता और आशुतोष की मौत सदमे से हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण सोनी के छोटे भाई सुरेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि उसके भाई शनिवार सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे. इस दौरान वहां काम करते हुए अचानक वह बेहोश हो गए. शख्स को बेहोश देखकर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजनों ने सत्यनारायण को बेहोशी की हालत में बड़लियास अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. 


सत्यनारायण की मौत की खबर सुनते ही उनके बेटे आशुतोष और पत्नी ममता सोनी की भी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें परिजन भीलवाड़ा अस्पताल ले गए. जहां रविवार को उन दोनों की भी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी. बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटे का अंतिम संस्कार कराया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण सोनी पिछले कई दिनों से सूदखोरों से परेशान था. 


यह भी पढ़ें- Watch: बीकानेर में गर्मी के बीच ऑटो चालक ने कबाड़ से बनाया कूलर, देसी जुगाड़ से यात्री भी हैरान