Banswara News: युवक की संदिग्ध मौत के बाद मचा बवाल, गुस्साए परिजनों ने तीन घंटे तक किया हाईवे जाम
राजस्थान के बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र में एक युवक के संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया. बवाल इतना बढ़ा की तीन घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रहा.
Banswara News: बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के घाटोल कस्बे में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद विवाद गरमा गया. घटना के बाद महात्मा गांधी जिला अस्पताल के बाहर पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा हुआ. जहां ASP कानसिंह भाटी को मौके पर पहुंचकर समझाइश करनी पड़ी. इसके बाद शव को घाटोल ले जाने के बाद नया बखेड़ा खड़ा हो गया. आक्रोशित परिवार शव को आरोपी दोस्त के घर पर जलाने पर अड़ गया.
स्टेट हाईवे पर लगा जाम
वहीं घटना के बाद विवाद बढ़ा तो चार थानों का जाप्ता बुलाना पड़ा. नाराज महिलाओं ने घर के बाहर प्रदर्शन किया और लेडी पुलिस के साथ हाथापाई कर डाली. परिवार के लोगों ने गनोड़ा-धाटोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद शाम करीब 6 बजे शव का अंतिम संस्कार हुआ.
वहीं इस घटना को लेकर शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि गांधी बस्ती, घाटोल (थाना खमेरा) निवासी प्रवीण पुत्र प्रभुलाल यादव गुरुवार रात को उसके मित्र कमलेश तीरगर के साथ बांसवाड़ा आया था. यहां हाउसिंग बोर्ड निवासी असरफ हुसैन भी उनके साथ हो गया. तीनों ने खांदू कॉलोनी साइड किसी शराब के ढाबे में शराब पी. नशा ज्यादा होने के बाद वह घर तक पहुंचने में असर्थता जताने लगे. इस पर असरफ ने उन्हें लोधा तालाब के किनारे दरगाह में रात बिताने के लिए छोड़कर घर चला गया.
रात में प्रवीण और कमलेश वहीं सोए. इस बीच सुबह के समय प्रवीण के मुंह से झाग निकलते दिखे. कमलेश ने उसे जगाया लेकिन, वह बेहोश पड़ा रहा. इस बीच असरफ भी वहां पहुंच गया. तभी दरगाह में पूजा करने आए लेागों ने प्रवीण को मरा हुआ बताया. अस्प्ताल में डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित किया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम (PM) कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा.
तीन बजे घर लेकर पहुंचे शव
पोस्टमार्टम के बाद परिवार एंबुलेंस से शव लेकर घाटोल पहुंचा. वहां परिवार की महिलाएं और अन्य लोग शव को आरोपी दोस्त कमलेश तीरगर के घर ले गए. वहीं पर शव जलाने के लिए अड़ गए. लकड़ियां और घास तक ले आए. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भीड़ का कुछ हिस्सा घाटोल गनोड़ा स्टेट हाइवे पर पहुंच गया और वहां जाम लगा दिया. इस बीच परिवार की महिलाओं ने आपा खो दिया. उन्हें अपराध की बढ़ता देख लेडी पुलिस ने रोकने की कोशिश की. तभी महिलाएं मारपीट पर उतारू हो गई. उन्होंने लेडी कांस्टेबलों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी. माहौल बिगड़ता देख खमेरा थाने के अलावा मोटा गांव, भूंगड़ा, लोहारिया थाने का स्टाफ मौके पर लगाना पड़ा.
समझाने से बिगड़ा माहौल
आरोपी के घर के आगे शव के अंतिम संस्कार की जिद पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने समझाने के प्रयास किए. इस बीच पुलिस के कहने पर एंबुलेंस चालक वहां से आगे निकल गया. गनोड़ा रोड पर एंबुलेंस को जाता देख रिश्तेदार नाराज हो गए. उन्होंने पुलिस पर शव को सीधे श्मशान ले जाने का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस पर पथराव कर दिया. जाप्ते में लेडी पुलिस नहीं होने से वहीं पुलिस बेबस हो तमाशा देखती रही.
दो घंटे बाद पहुंची लेडी पुलिस
हंगामे के बीच महिलाओं को उग्र देख पुलिस को लेडी पुलिस बुलानी पड़ी. दो घंटे बाद पहुंची लेडी पुलिस ने सख्ती दिखाई तो महिलाओं ने फिर आपा खो दिया. कुछ महिलाओं ने आगे बढ़कर लेडी पुलिस के साथ हाथापाई कर दी. तभी दूसरे पुलिस जवानों ने महिलाओं को अलग थलग किया. घाटोल DSP कैलाश बोरीवाल, खमेरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार एवं अन्य अधिकारी मौके पर थे. तब कहीं जाकर शाम 6 बजे शव का अंतिम संस्कार हुआ.
यह भी पढ़ें:
Barmer News: छोटे से जसाई स्टेशन पर जगदीश ने ला दी हरित क्रांति, दो हजार पेड़ों से लहलहा रहा है बाग
Udaipur News: कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हाथापाई, कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी