Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति के लिए जुलाई का पहला हफ्ता अहम होने जा रहा है. दरअसल, एक जुलाई को दिल्ली (Delhi) में बड़ी बैठक होने की सुगबुगाहट थी, लेकिन अब उस बैठक पर संकट  दिख रहा है. क्योंकि गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक ट्वीट आया, उसके बाद  सबकुछ बदल और थम गया. राजनीतिक घटनाक्रम में जो एक स्पीड बढ़ी हुई दिख रही थी, अब उसपर ब्रेक सा लग गया है. 


विश्वस्त सूत्रों की माने तो दो जुलाई को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तेलंगाना जाने वाले हैं और उसके बाद दिल्ली लौटेंगे, फिर ये बैठक हो सकती है. तब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में बेहतरी भी हो सकती है. मसलन, दो जुलाई के बाद अब राजस्थान पर फैसला हो सकता है, लेकिन इस बार बैठक जरूर होगी. क्योंकि आलाकमान अब चुनाव से पहले सबकुछ साफ-साफ करके चलने के मूड में है.


सीएम ने किया ये ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा "एक बैठक के बाद आवास पर अपने कक्ष में जाते समय पैर फिसलने से दोनों पैर के अंगूठों में चोट आई है. SMS अस्पताल में प्रारम्भिक इलाज के बाद आवास पर आ गया हूं. फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन आवास से ही कार्य जारी रखूंगा'. आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार." सीएम के इस ट्वीट से जयपुर से दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई.






 


संगठन और सरकार पर नजरें 
दिल्ली में दो दिन की बैठक के बाद जयपुर लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की है. उसके बाद से राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. संगठन और सरकार में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव की सुगबुगाहट है. यहां पर पूरी राजनीतिक फेरबदल की सर्जरी करने की की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब इसमें थोड़ी देरी होनी की संभावना है. विधायकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम का समय भी अब बदल जाएगा. वहीं कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय होने की भी संभावना है. 


Rajasthan Election 2023: कैबिनेट की बैठक स्थगित और सालासर में होने वाली विधायकों की कार्यशाला पर भी 'संकट'