Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में सेना द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत चल रही भर्ती प्रक्रिया में प्रशासन और पुलिस के सहयोग से कई फर्जी उम्मीदवार पकड़े गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने अपील की है कि अभ्यर्थी दलालों के जाल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद ना करें, क्योंकि सेना में प्रवेश सिर्फ योग्यता के आधार पर होता है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले तीन दिनों से चल रही भर्ती में प्रशासन और पुलिस के सहयोग से काफी फर्जी उम्मीदवारों को पकड़ा गया है. यह कैंडिडेट अपनी लापरवाही और अज्ञानता के चक्कर में कई ठगों, दलालों और स्कूल-एकेडमी के शिकार बन गए हैं. सेना के अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि वह केवल अपने दम पर ही पास हो सकते हैं.
फर्जी बनाए जा रहे आधार कार्ड
अधिकारी ने कहा कि इन उम्मीदवारों द्वारा अपनी फर्जी प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनवा कर भर्ती प्रक्रिया में घुसने की कोशिश की जा रही है. विभिन्न उम्मीदवारों ने पचीस से तीस हजार रुपये देकर यह प्रमाण-पत्र दलालों द्वारा बनवाए है. आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 2010 में शुरू हुई थी और युद्धस्तर पर लोगों ने आधार कार्ड बनवाए. अभी बनवाए जा रहे नए आधार कार्ड उनकी सही प्रमाणिकता पर संदेह व्यक्त करते हैं और उनके फर्जी होने का अंदेशा बना रहता है. आधार बनाने वाले विभागों से यह अनुरोध है कि युवक जो नए आधार कार्ड बनवा रहे हैं, उनके आवदनों की भली भांति जांच करें और सुनिश्चित करें कि पहले ये कार्ड न बने हों.
जिन भी आवेदन पत्रों में जन्मतिथि बदलवाने कि प्रार्थना हो उनकी गहराई से जांच हो और जन्म प्रमाणपत्र से ही मिलान के बाद जन्मतिथि बदली जाए. इस मामले में सेना भर्ती कार्यालय द्वारा राज्य सरकार, प्रशासन और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
फर्जी कागज बनाने वालों की जानकारी पुलिस को दें
भर्ती कार्यालय ने सभी से अनुरोध किया कि दलालों के जाल में फॅस कर अपना जीवन बर्बाद ना करें. सेना में प्रवेश सिर्फ योग्यता के आधार पर होता है. किसी भी उम्मीदवार को सही जानकारी देने के लिए सेना भर्ती कार्यालय कोटा तत्पर और दृढ़ है. भर्ती कार्यालय ने उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों में कमी और सही जानकारी नहीं भरने को भी आवेदन अस्वीकार होने का एक प्रमुख कारण माना. सभी उम्मीदवार अपना आवेदन स्वयं मोबाइल के द्वारा दाखिल कर सकते है. ई-मित्र या इंटरनेट कैफे की गलती से बचने का यह सबसे उत्तम और सही उपाय है. कुछ मामलों में चरित्र प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी पाए गए और इनको बनाने वाली फोटोस्टैट दुकानों पर छापे मारे गए. भर्ती कार्यालय ने सभी से अनुरोध किया कि इस तरह के दलालों की जानकारी दे कर उन्हें पकड़वाने में पुलिस प्रशासन और सेना का सहयोग करें. यह देश के भविष्य के लिए सर्वोत्तम सेवा होगी.