Rajasthan Agniveer Bharti Rally 2022 Dates Declared: राजस्थान (Rajasthan)के भरतपुर, धौलपुर और अलवर (Bharatpur, Dholpur, Alwar) जिले की सेना भर्ती रैली (Rajasthan Bharti Rally 2022) के आयोजन की तारीखें साफ हो गई हैं. यहां भर्ती रैली का आयोजन 10 सितम्बर से 24 सितम्बर 2022 के बीच किया जायेगा. अगर स्थान की बात करें तो भर्ती रैली का आयोजन अलवर (Alwar) जिले के मीणापुरा स्थित आरएसी ट्रेनिंग सेंटर पर होगा. लगभग 67 हजार से ज्यादा युवाओं ने सेना भर्ती रैली (Rajasthan Agniveer Bharti Rally) के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है.


दो साल से नहीं हुई थी भर्ती –


सेना भर्ती का युवाओं को बेसब्री से इन्तजार था क्योंकी कोरोना महामारी के कारण दो साल तक सेना भर्ती नहीं हुई थी और अब तीन जिलों भरतपुर, धौलपुर और अलवर की सेना भर्ती की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. भर्ती के लिये तीन जिलों से लगभग 67 हजार 659 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


तैयारी पूरी -


भरतपुर जिले से लगभग 24 हजार युवाओं ने सेना में भर्ती होने के लिये आवेदन किया है. गौरतलब है की सेना भर्ती अग्निपथ योजना का युवाओं ने काफी विरोध किया था लेकिन अब स्थिति बदल गई है. रैली को देखते हुये अलवर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भर्ती की तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आपसी समन्वय बनाकर व्यवस्थायें समय पर पूरा करने की बात भी कही.


किस जिले से कितने रजिस्ट्रेशन -


अधिकारियों की बैठक में सेना भर्ती अधिकारी कर्नल पीएन सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने बताया की तीन जिलों की सेना भर्ती 10 सितंबर से 24 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी. इस सेना भर्ती रैली के लिये 5 जुलाई से 3 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया गया था. जिसमे 67 हजार 659 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. भरतपुर जिले से 24 हजार 645 तो अलवर जिले से 34 हजार 310 और धौलपुर जिले से 8 हजार 704 युवाओं ने आवेदन किया है.


प्रवेश पत्र साथ लाना है जरूरी -


सेना की इस भर्ती रैली में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिये सेना भर्ती की जायेगी. सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना होगा तभी उन्हें भर्ती रैली में भाग लेने के लिए प्रवेश दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में स्नातक पास के लिए नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


BPSC Head Master Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 6421 पदों पर होनी है नियुक्ति 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI