Rajasthan: उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर सैन्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में भर्ती रैली में आने वाले हजारों छात्रों की व्यवस्थाएं क्या होगी इसको लेकर सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही इन दिनों में क्या कार्यक्रम होंगे इसके बारे में भी निर्णय लिया गया. जानिए कैसी होगी उदयपुर में तैयारी.

 

अभ्यर्थियों और परिजनों के लिए यह होगी व्यवस्था

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव द्विवेदी ने कहा कि आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए यूथ हॉस्टल और नेहरू हॉस्टल में आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. दौड़ के लिए मैदान और ट्रैक के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए समय पर रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए, साथ ही लीज लाइन इंटरनेट एवं अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा रैली स्थल पर ऑन स्पॉट मेडिकल टीम की, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, ई-मित्र व्यवस्था और अभ्यर्थियों के परिजनों के रुकने के लिए रेन बसेरों की भी व्यवस्थाएं को जाएगी. 

 

अभ्यर्थी जूते पहनकर ही ट्रैक पर दौड़े

 

भारतीय सेना से उक्त भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भर्ती में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश भर के साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. रैली में हर दिन औसतन एक-एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत दौड़ से होगी. इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आगे के टेस्ट सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कर्नल राठौड़ ने रैली में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि अभ्यर्थी जूते पहन कर ही ट्रैक पर दौड़ में भाग ले.

 

ऐसे रहेगा भर्ती रैली का कार्यक्रम

 

पहले दिन 1 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे, इसी प्रकार दूसरे दिन 2 जुलाई को भी प्रदेश भर के तकरीबन 1000 अभ्यर्थी चयन हेतु अपना दमखम दिखाएंगे. इसी क्रम में 3 जुलाई को अजमेर और पाली, 4 जुलाई को अजमेर और गंगापुर सिटी, 5 जुलाई को ब्यावर, केकड़ी और टोंक, 6 जुलाई को करौली शाहपुरा और दौसा, 7 जुलाई को भीलवाड़ा, टोंक और शाहपुरा, 8 जुलाई को दौसा, झालावाड़ और सवाई माधोपुर, 9 जुलाई को बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा और पाली जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 10 एवं 11 जुलाई को मेडिकल और रैली का समापन होगा.