Rajasthan Bharat Jodo Yatra: राजस्थान एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में सबसे अधिक दिनों तक रहेगी. इस यात्रा से लाखों लोगों का जुड़ाव रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को खतरा है, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी ने लोकतंत्र को खंडित करने का काम किया है. वातावरण को खराब किया है, जाती-धर्म की राजनीति हो रही है. उन्होंन कहा कि लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए ही ये यात्रा निकाली जा रही है.
सचिन पायलट पर पूछे गए सवाल को टाल गए
अजय माकन के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दिया. दिल्ली में कांग्रेस कमजोर है और वहां हमारी सीटें नहीं है. उन्होंने सचिन पायलट के सीएम बनने और आला कमान द्वारा नेतृत्व परिवर्तन के सवाल का जवाब नहीं दिया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह आला कमान तय करेगा. डूडी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राजस्थान में इस यात्रा की जिम्मेदारी किसी एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है.
'भारत जोड़ो यात्रा में हर आदमी की जिम्मेदारी'
अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को यात्रा की जिम्मेदारी सौंपने के सवाल पर जवाब देते हुए रामेश्वर डूडी ने कहा ये छोटी-मोटी बात है. यह सारा काम विरोधियों का है. डूडी ने कहा कि किसी एक आदमी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. इस यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की है. उन्होंने कहा कि रज्य में 20 से 22 दिन यह यात्रा रहेगी उससे देशभर में एक संदेश जाएगा. गांव ढाडी तक राहुल गांधी का भारत जोड़ने का संदेश जाएगा.