Ajmer Discom News: साल 2023 के पहले महीने में ही अजमेर डिस्कॉम ने रिकॉर्ड कायम किया. अजमेर बिजली वितरण निगम ने जनवरी माह में राजस्व वसूली में शानदार उपलब्धि हासिल की. डिस्कॉम ने राजस्व वसूली अभियान के तहत महज 3 दिन में 13 करोड़ रुपयों की वसूली की. प्रदेश के 11 जिलों से यह राशि वसूली की गई है. इस उपलब्धि के साथ निगम पहली बार जनवरी माह में ही 100 फीसदी राजस्व वसूली के करीब पहुंचा. डिस्कॉम ने इस वित्तीय वर्ष में 102 परसेंट रेवेन्यू कलेक्शन का टारगेट तय किया है.


3868 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे


प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण के नेतृत्व में 20 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अजमेर डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियान जारी है. अभियान के तहत निगम की टीम ने 9907 उपभोक्ताओं से 12.96 करोड़ रुपयों से अधिक की राजस्व वसूली की है. भुगतान नहीं करने पर 3868 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं. एमडी ने बताया कि डिस्कॉम ने अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के लक्ष्य तय किए थे. डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर तीन दिन में ही महज 3 दिन में ही लगभग 13 करोड़ की राजस्व वसूली की है.


इन 11 जिलों से वसूली यह राशि


प्रबंध निदेशक ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के दौरान अब तक नागौर सर्किल से 1.91 करोड़ रुपए, झुंझुनूं सर्किल से 1.86 करोड़ रुपए, उदयपुर सर्किल से 1.75 करोड़ रुपए, राजसमंद सर्किल से 1.61 करोड़ रुपए वसूल किये गए. भीलवाड़ा सर्किल से 1.56 करोड़ रुपए, अजमेर जिला सर्किल से 1.12 करोड़ रुपए, सीकर सर्किल से 98.95 लाख रुपए, चित्तौड़गढ़ सर्किल से 96.35 लाख रुपए, बांसवाड़ा सर्किल से 43 लाख रुपए वसूल किये गए. अजमेर सिटी सर्किल से 30.10 लाख, डूंगरपुर सर्किल से 26.34 लाख रुपए, प्रतापगढ़ सर्किल से 21.48 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई है.


इस फाइनेंशियल ईयर में टारगेट 102 फीसदी


अजमेर डिस्कॉम के एमडी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 99.34 फीसदी रिकॉर्ड राजस्व की वसूली की गई है. निगम का इस वित्तीय वर्ष 102 फसदी राजस्व वसूली का लक्ष्य है. उन्होंने भरोसा जताया कि डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहेंगे और इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि अजमेर डिस्कॉम सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. सभी उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी है कि समय पर बिजली का बिल जमा कराएं, जिससे डिस्कॉम की वित्तीय स्थिति में और अधिक सुधार हो सके.


ये भी पढ़ेंः


Rajasthan: PM मोदी के मेवाड़ दौरे की BJP ने बनाई रणनीति, जनसभा में प्रदेश भर से पहुंचेंगे कार्यकर्ता